
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनुशासन जीवन की सबसे पहली और सबसे जरूरी आधारशिला है। उन्होंने युवाओं को समझाया कि अनुशासित युवा ही साहस और धैर्य के साथ राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। लखनऊ पिछले पांच दिनों से देश-विदेश से आए युवाओं के अनुशासन, ऊर्जा, धैर्य और चुनौतियों का सामना करने की क्षमता को देख रहा है। सीएम ने युवाओं से कहा कि वे जंबूरी के अनुभवों को अपने क्षेत्रों में ले जाकर भारत और विश्व बंधुत्व की भावना को आगे बढ़ाएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की उपस्थिति में डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, सेक्टर-15 वृंदावन योजना में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की डायमंड जुबली और 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के समापन समारोह को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा और प्रतिनिधि शामिल हुए।
सीएम योगी ने कहा कि युवा ऊर्जा के प्रतीक इस 19वीं जंबूरी का आयोजन 61 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश को मिला है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रयागराज में 2025 की शुरुआत में हुए महाकुंभ की یاد दिलाता है। जिस तरह प्रयागराज में 66 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे, उसी तरह जंबूरी में दुनिया के कई देशों और भारत के हर कोने से युवा विश्व शांति, एकता और बंधुत्व के संदेश के साथ आए हैं। यहां एक तरह से युवा ऊर्जा का महाकुंभ चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जंबूरी की थीम ‘विकसित भारत-विकसित युवा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप है। पिछले पांच दिनों से जंबूरी के कार्यक्रम, अनुशासन, आत्मसंयम, एडवेंचर और सकारात्मक गतिविधियों ने युवाओं में नई ऊर्जा भरी है। सीएम योगी ने जंबूरी आयोजन से जुड़ी टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम भावना के कारण इतना बड़ा आयोजन सफल हो पाया है। उन्होंने युवाओं से कहा कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के इस कार्यक्रम से जुड़कर उन्होंने पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को आगे बढ़ाया है।
समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन, यूपी के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह, राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त केके खंडेलवाल और राज्य मुख्य आयुक्त प्रभात कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।