
Jahnvi Mishra Lucknow Case: राजधानी लखनऊ में हुई एक चौंकाने वाली घटना ने शिक्षा जगत को हिला दिया है। एमिटी यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक छात्र को कार में बैठाकर करीब 45 मिनट तक गालियां दी गईं और बेरहमी से 50–60 थप्पड़ मारे गए। पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपी युवती और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। साथ ही विवि प्रशासन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया है।
पीड़ित छात्र बीए एलएलबी सेकेंड ईयर का छात्र है। हाल ही में उसके पैर का ऑपरेशन हुआ था और वह बैसाखी के सहारे चल रहा था। इसके बावजूद 26 अगस्त को जैसे ही वह अपने दोस्त सौम्य सिंह यादव के साथ कैंपस पहुंचा, आरोपियों ने साजिश के तहत उसे कार में बैठाया। वहां करीब 45 मिनट तक गालियां दी गईं और डराया-धमकाया गया।
यह भी पढ़ें: इकाना स्टेडियम में गूंजे “योगी-योगी” के नारे, काशी रुद्रास बनी UP T20 की नई चैंपियन
आरोप है कि छात्रा जान्हवी मिश्रा और आयुष यादव ने मिलकर पीड़ित छात्र को 50–60 थप्पड़ मारे। इस दौरान विवेक सिंह और मिलाय बनर्जी ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल भी छीन लिया, उसकी चैट डिलीट की और फोन तोड़ दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। पीड़ित छात्र के पिता का आरोप है कि जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि अगर वह दोबारा कॉलेज आया तो फिर ऐसी ही वारदात दोहराई जाएगी।
एमिटी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। विवि ने आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है और स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ अपनाई जाती है।
पीड़ित छात्र के पिता मुकेश कुमार की तहरीर पर चिनहट पुलिस ने आरोपी छात्रा जान्हवी मिश्रा और उसके साथियों आयुष यादव, मिलाय बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर में बीएनएस की धारा 115(2), 191(2), 324(4), 351(3) और 352 लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: CM Grid Yojana: 15 महीने बाद मेरठ की सड़कों पर मिलेगा बेंगलुरु जैसा अनुभव
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।