मेरठ में सीएम ग्रिड योजना के तहत अंदरूनी सड़कों का कायाकल्प शुरू। बच्चा पार्क से कमिश्नरी चौराहा और कमिश्नरी आवास से सर्किट हाउस तक 47 करोड़ की लागत से बनेगी आधुनिक सड़कें। जानें पूरी डिटेल।
Meerut CM Grid Yojana: मेरठ अब विकास की नई राह पर है। रैपिड-मेट्रो कॉरिडोर के बाद अब शहर की अंदरूनी सड़कों का कायाकल्प होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि अगले 15 महीनों में मेरठ की सड़कों पर सफर करना बेंगलुरु जैसी सड़कों का अनुभव देगा। शनिवार को महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बच्चा पार्क से कमिश्नरी चौराहा और कमिश्नरी आवास चौराहे से सर्किट हाउस तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
47 करोड़ रुपये से बदलेगी मेरठ के सड़कों की तस्वीर
गढ़ रोड के बाद अब बच्चा पार्क से कमिश्नरी चौराहा तक करीब 27 करोड़ रुपये की लागत से 1.62 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। वहीं, कमिश्नरी आवास चौराहा से सर्किट हाउस तक 20 करोड़ रुपये की लागत से 1.02 किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा। इस तरह दोनों सड़कों पर कुल 47 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: यूपी का हर बड़ा शहर होगा ‘सोलर सिटी’, योगी सरकार का बड़ा ऐलान!
भूमिगत व्यवस्था और आधुनिक डिजाइन, शानदार हो जाएगी मेरठ की सड़कें
नई सड़कों की डिजाइन इस तरह तैयार की गई है कि न बिजली के तार दिखाई देंगे और न ही खुले नाले। भूमिगत बिजली केबिल और जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सड़क किनारे पेयजल लाइन और दूरसंचार के लिए डक्ट भी बनाए जाएंगे। दोनों तरफ फुटपाथ और बीच-बीच में वाहन पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी।
पांच साल तक रखरखाव की जिम्मेदारी
निर्माण कार्य जीएस एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड और आरसीसी डेवलपर्स को सौंपा गया है। दोनों कंपनियां पांच साल तक इन सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी निभाएंगी। कार्य के दौरान जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया जाएगा ताकि लोगों को ज्यादा दिक्कत न हो। मेरठवासी अब जल्द ही शहर की अंदरूनी सड़कों पर आधुनिक और सुविधाजनक सफर का अनुभव करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: इकाना स्टेडियम में गूंजे “योगी-योगी” के नारे, काशी रुद्रास बनी UP T20 की नई चैंपियन
