
UP T20 League 2025: रोशनी से जगमगाते भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में शनिवार की रात उत्साह चरम पर था। मौका था उत्तर प्रदेश प्रीमियर टी20 लीग के फाइनल का, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घंटा बजाकर और टॉस का सिक्का उछालकर मुकाबले की शुरुआत की। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में जब सीएम योगी पहुंचे तो पूरा मैदान “योगी-योगी” के नारों से गूंज उठा।
फाइनल में मेरठ मावेरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन शुरुआत डगमगाई रही। स्वस्तिक चिकारा पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए, कप्तान माधव कौशिक सिर्फ 6 रन ही बना पाए। प्रशांत चौधरी (37) की पारी के बावजूद टीम 144 रन तक ही सिमट गई। जवाब में काशी रुद्रास की सलामी जोड़ी ने मेरठ के गेंदबाजों को पूरी तरह दबाव में रखा। कप्तान करण शर्मा ने 31 गेंदों में 65 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि अभिषेक गोस्वामी 61* रन बनाकर नाबाद लौटे। 16वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर काशी ने अपना दूसरा खिताब जीत लिया।
यह भी पढ़ें: 2030 तक देश में नंबर-1, 2047 तक वैश्विक लीडर, क्या है सीएम योगी का दमदार कृषि विजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फाइनल मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की, ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और मैदान की तैयारियों में जुटे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि यूपी टी20 लीग युवाओं के लिए बेहतर मंच है और प्रदेश में खेलों को नई ऊंचाई देने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। सीएम योगी ने बीसीसीआई से आग्रह किया कि 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को कम से कम दो टीमें दी जाएं, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिल सकें।
सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से वाराणसी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा, जिसका 70% काम पूरा हो चुका है। अयोध्या और गोरखपुर में भी स्टेडियम निर्माणाधीन हैं। मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों का स्टेडियम बन रहा है। उन्होंने कहा कि हर गांव में खेल मैदान, हर विकासखंड में मिनी स्टेडियम और हर जनपद में स्टेडियम बनाने का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही, पुराने खिलाड़ियों को कोच नियुक्त कर नई पीढ़ी को मार्गदर्शन देने की योजना भी लागू है।
समापन समारोह में बीसीसीआई उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, यूपीसीए के वरिष्ठ पदाधिकारी, यूपी टी20 लीग के चेयरमैन डॉ. डीएम चौहान, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: यूपी का हर बड़ा शहर होगा ‘सोलर सिटी’, योगी सरकार का बड़ा ऐलान!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।