
उत्तर प्रदेश की सड़कों पर दौड़ती गाड़ियां, आसमान छूती इमारतें और उद्योगों की बढ़ती रफ्तार-इन सबके बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसा खाका खींचा है, जो आने वाले वक्त में प्रदेश की तस्वीर ही बदल देगा। ‘विकसित यूपी @2047’ विजन के तहत योगी का सबसे बड़ा सपना है कि अगले 22 वर्षों में यूपी के सभी प्रमुख नगर ‘सोलर सिटी’ के रूप में विकसित हों और राज्य शून्य कार्बन उत्सर्जन की ओर बढ़े।
2017 से पहले यूपी का ऊर्जा उत्पादन ज्यादातर थर्मल आधारित था और पर्यावरण संरक्षण की ठोस योजना का अभाव था। लेकिन योगी सरकार ने अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने और वृक्षारोपण को जनआंदोलन बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। अयोध्या से शुरू हुई ‘सोलर सिटी’ योजना अब प्रदेश के सभी बड़े नगरों तक पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा कदम: UP में घर बैठे मिलेंगी परिवहन विभाग की 45 फेसलेस सेवाएं और बस टिकट बुकिंग सुविधा
सीएम योगी का मानना है कि ‘सोलर सिटी’ की अवधारणा सिर्फ ऊर्जा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक समृद्धि का भी मजबूत जरिया बनेगी। ग्रीन हाइड्रोजन, नवीकरणीय ऊर्जा और वृक्षारोपण अभियान मिलकर यूपी को 2047 तक न केवल ‘विकसित यूपी’ बल्कि ‘ग्रीन यूपी’ भी बनाएंगे।
यह भी पढ़ें: 2030 तक देश में नंबर-1, 2047 तक वैश्विक लीडर, क्या है सीएम योगी का दमदार कृषि विजन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।