
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 74वें गणतंत्र दिवस के आयोजन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर CM योगी के अलावा डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और अन्य मंत्री गुरुवार को राजभवन में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इन मंत्रियों की लिस्ट में मंत्री दानिश आजाद का नाम भी शामिल था। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बगल में जब तक मंत्री दानिश आजाद बैठते तब तक इससे पहले MLC और पूर्व मंत्री मोहसिन रजा खुद उस जगह पर आ कर बैठ गए।
चेहरे पर दिखे बदले हुए भाव
इसके बाद पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने मंत्री दानिश आजाद हाथ से इशारा करते हुए बगल वाली कुर्सी पर बैठने का इशारा किया। वहीं मंत्री दानिश आजाद दूसरे कुर्सी पर बैठने को मजबूर दिखे। वहीं किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद विपक्ष पार्टी के नेताओं ने भी ट्वीट किया। दूसरी कुर्सी पर बैठने का इशारा पाते ही दानिश अंसारी के चेहरे के भाव बदल गए थे। बता दें कि फिलहाल दोनों नेताओं ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। दोनों ने इसे कंफ्यूजन का नाम दिया है।
पहले मंत्रिमंडल में शामिल थे पूर्व मंत्री मोहसिन रजा
बता दें कि पूर्व मंत्री मोहसिन रजा को योगी सरकार के पहले मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। जिसके बाद दूसरे मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री मोहसिन रजा को हटाकर दानिश आजाद अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का पद सौंपा गया। दानिश अंसारी पसमांदा मुस्लिम समाज से आते हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी के अन्य कद्दावर नेता पसमांदा मुसलमानों को साधने और अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगे हैं। पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि वह डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से बात कर रहे थै। जिस कारण वह उनके बगल में बैठ गए। वहीं दानिश आजाद अंसारी भी उनकी बात से सहमत नजर आए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।