
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर दो शर्मनाक घटनाएं सामने आई हैं। बाराबंकी के हैदरगढ़ में सुबेहा थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव के मदरसे पर इस्लामिक झंडा फहराने का मामला अभी गर्म ही था कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में NCC के छात्रों से 'अल्लाह-हू-अकबर' जैसे धार्मिक नारे लगाने से विवाद बढ़ गया है। पढ़िए दोनों मामले...
गणतंत्र दिवस के मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इसमें कई छात्र कथित तौर पर 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को स्ट्रेची हॉल के बाहर परिसर में तिरंगा फहराने के बाद कथित तौर पर नारा लगाते हुए सुना गया है। इसे लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भी घटना की जानकारी जुटाई है। अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि विश्वविद्यालय को घटना का संज्ञान लेने का निर्देश दिया गया है।
कथित वीडियो में एनसीसी की वर्दी पहने और उसका झंडा लिए हुए कुछ छात्र तिरंगे के साथ एक झंडे के पास अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को कथित तौर पर गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एएमयू परिसर के बाहर शूट किया गया था।
घटना के बाद अलीगढ़ के एसपी ने नारेबाजी करने वाले छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली ने दावा किया कि एक लड़का नारा लगा रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है।
बता दें कि डॉ. निशित शर्मा एक डेंटल सर्जन और एएमयू के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी के साथ भी वीडियो शेयर किया और कुलपति, प्रो-वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, एएमयू के नियंत्रक और अन्य प्रोफेसरों की उपस्थिति में हिंदू विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अलीगढ़ पुलिस ने शर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने आवश्यक कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से बात की है। पुलिस ने वीडियो पोस्ट करने वाले कई अन्य ट्विटर यूजर्स को वही जवाब पोस्ट किए।
शर्मा ने आरोप लगाा कि एएमयू में छात्रों को कट्टरपंथी बनाया गया था। गणतंत्र दिवस समारोह में युद्ध भड़काने और हिंदू विरोधी नारे लगाने के लिए सहायता प्रदान की जा रही थी। उन्होंने कहा-“मैंने एएमयू में पढ़ाई की है। इस प्रकार का उत्सव प्रत्येक वर्ष कुलपति की उपस्थिति में होता है। इस साल भी जब एनसीसी के छात्रों ने हिंदू विरोधी नारे लगाए तब सभी प्रोफेसर और वाइस चांसलर मौजूद थे।
उधर, यूपी के ही बारांबकी में गणतंत्र दिवस के मौके पर हैदरगढ़ में सुबेहा थाना क्षेत्र के रामपुर मजरे जमीन हुसैनाबाद गांव में स्थित एक भवन पर इस्लामिक झंडा फहराया गया। इस्लामिक झंडा फहराए जाने के बाद बाकायदा बच्चों में मिठाई बांटी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि भवन में मदरसा संचालित किया जाता है। वहीं इस्लामिल झंठा फहराए जाने की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी। बता दें कि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। क्लिक करके पढ़ें डिटेल्स
यह भी पढ़ें
US मिलिट्री ऑपरेशन: सोमालिया में ISIS का टॉप लीडर बिलाल-अल-सुदानी सहित 10 आतंकवादी मारे गए
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।