'भाजपा नहीं छोड़ी तो मार दूंगा परिवार' लश्कर-ए-खालसा ने जिलामंत्री को दी धमकी

मुरादाबाद के भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री वीर सिंह सैनी को लश्कर-ए-खालसा के नाम से जान से मारने की धमकी दी गई है। वीर सिंह व्हाट्सएप मैसेज, कॉलिंग कर धमकी दी जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी उन्हें धमकी दी जा चुकी है।

Contributor Asianet | Published : Jan 26, 2023 12:17 PM IST

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जिले में भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री वीर सिंह सैनी को जान से मारने की धमकी दी गई है। बता दें कि जिला मंत्री वीर सिंह सैनी को लश्कर-ए-खालसा के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि यदि भाजपा नहीं छोड़ी तो पूरे परिवार को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी। आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साथ ही पीड़ित ने परिवार को सुरक्षा दिए जाने की गुहार लगाई हैं।

परिवार में है दहशत का माहौल

छजलैट निवासी वीर सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले उन्हें लश्कर के खालसा के नाम से उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। तब उन्होंने छजलैट थाने में मामले पर केस दर्ज कराया गया था। धमकी मिलने के बाद से परिवार दहशत में हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश भी की। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई। वहीं कुछ दिनों तक मामला शांत होने पर एक बार फिर आरोपी ने व्हाट्सएप मैसेज, कॉलिंग कर वीर सिंह को धमकी देना शुरूकर दिया है।

अज्ञात नंबर से आए वीडियो कॉल

जिसके बाद बीते बुधवार को वीर सिंह अन्य भाजपा नेताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। एसएसपी से मिलकर वीर सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया। वहीं एसएसपी हेमराज मीना ने मामले पर संज्ञान लेते हुए छजलैट थाना प्रभारी को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा एसएसपी ने साइबर सेल को भी इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि केस दर्जकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वीर सिंह ने बताया कि अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल और मैसेज आए। जिसमें उन्हें औऱ उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।

बिल्डिंग हिलने पर याद आया डोरेमॉन वाला एपिसोड, फिर मां को भागते देख मासूम ने इस ट्रिक से बचाई अपनी जान

Share this article
click me!