बिल्डिंग हिलने पर याद आया डोरेमॉन वाला एपिसोड, फिर मां को भागते देख मासूम ने इस ट्रिक से बचाई अपनी जान

लखनऊ में बीते मंगलवार को अलाया अपार्टमेंट की पांच मंजिला बिल्डिंग गिरने के दौरान सपा नेता के मासूम बेटे ने डोरेमॉन की ट्रिक से अपनी जान बचाई। बता दें कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत और 14 लोग घायल हुए हैं।

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते मंगलवार को अलाया अपार्टमेंट की पांच मंजिला बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गई। इस हादसे में सपा नेता अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर और पत्नी उजमा हैदर की मौत हो गई। वहीं कार्टून सीरियल डोरेमॉन की ट्रिक से अब्बास हैदर के बेटे मुस्तफा ने अपनी जान बचाई। मुस्तफा ने बताया कि बिल्डिंग हिलने पर उसे डोरेमॉन का एक एपिसोड याद आ गया था। उसी ट्रिक को अपनाकर उसने अपनी जान बचाई है। मुस्तफा के परिजनों ने बुधवार की शाम को उसे सिविल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करा लिया। बता दें कि हादसे में बचे 14 लोगों में से 1 वह भी है।

मासूम ने खुद को ऐसे बचाया

Latest Videos

वहीं घरवालों ने बताया कि सोमवार को मुस्तफा के दादा-दादी की शादी की 50वीं सालगिरह मनाई गई थी। इस दौरान घर में खुशियों का माहौल था। वहीं हादसे होने के कुछ देर पहले अब्बास हैदर घर से बाहर निकले हुए थे। मुस्तफा ने घटना के बारे में बताया कि बिल्डिंग हिलने पर उसने देखा कि मां भाग रही थी और बिल्डिंग में रहने वाले जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। तभी उसे डोरेमॉन का एक एपिसोड याद आ गया। जिसमें वह भूकंप के दौरान नोबिता को बेड के नीचे छिपकर खुद को बचाने के बारे में सिखाया था। इसी ट्रिक का इस्तेमाल कर बिना समय बर्बाद किए मुस्तफा भी बेड के नीचे छिप गया।

मासूम ने बताई पूरी घटना

मासूम ने बताया कि इसके अगले ही पल पूरी बिल्डिंग ढह गई और उसके आंखों के सामने अंधेरा हो गया। मुस्तफा ने बताया कि इसके बाद क्या हुआ, उसे कुछ याद नहीं है। होश आने पर उसने देखा कि कुछ लोग उसे कहीं लेकर जा रहे हैं। बता दें कि इस हादसे में मुस्तफा के दादा और पूर्व कांग्रेस नेता अमीर हैदर भी बच गए। अब्बास हैदर के बड़े भाई जीशान हैदर जोकि कांग्रेस में हैं, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अफसरों की लापरवाही के कारण मां और उनके छोटे भाई की पत्नी की मौत हो गई। जीशान ने आरोप लगाया कि प्रशासन के रेस्क्यू में काफी समय लग गया। जहां फ्लैट था, वहां पर ड्रिल नहीं किया गया।

याजदान बिल्डर को 5 टीमें कर रहीं तलाश

कांग्रेस नेता जीशान ने कहा कि वह रातभर कहते रहे कि पहले यहां का मलबा हटाएं। लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। मानक के विपरीत और घटिया सामग्री से हजरतगंज में बने पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट के जमींदोज होने के बाद प्रशासन जागा है। इस हादसे में 2 की मौत और 14 लोग घायल हुए हैं। अपार्टमेंट बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा केस दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि 5 टीमें याजदान बिल्डर को तलाश कर रही हैं।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- पद्म विभूषण देकर BJP ने मुलायम सिंह का किया अपमान, जानिए क्या बोलीं डिंपल यादव

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक