भाजपा MLA योगेश शुक्ला के फ्लैट पर मीडिया सेल में काम करने वाले श्रेष्ठ तिवारी के सुसाइड केस में कई चौंकाने वाले पहलू सामने आ रहे हैं। मरने से कुछ घंटे पहले श्रेष्ठ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी, जिसमें लव इमोजी बनाकर लिखा था-क्यों तिवारी जी?
लखनऊ. भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट पर मीडिया सेल में काम करने वाले 24 वर्षीय युवक श्रेष्ठ तिवारी के सुसाइड केस में कई चौंकाने वाले पहलू सामने आ रहे हैं। मरने से कुछ घंटे पहले श्रेष्ठ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी, जिसमें लव इमोजी बनाकर लिखा था-क्यों तिवारी जी? श्रेष्ठ ने 24 सितंबर की रात करीब 11.30 बजे सुसाइड किया था। घटना के वक्त दरवाजे पर उसकी गर्लफ्रेंड वीडियो कॉल पर थी।
लखनऊ में मीडिया सेल वर्कर श्रेष्ठ तिवारी सुसाइड केस अपडेट, पढ़ें 10 बड़ी बातें
1.हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि बारांबकी हैदरगढ़ का रहने वाला 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी बख्शी का तालाब(BKT) विधायक योगेश शुक्ला के मीडिया सेल में नौकरी करता था।
2.श्रेष्ठ ने सुसाइड से पहले अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात की थी। उनकी किसी बात पर बहस हुई थी। वीडियो कॉल करते हुए ही श्रेष्ठ ने रविवार रात करीब 11 बजे फांसी लगाई थी।
3. हालांकि जब श्रेष्ठ ने कहा कि वो सुसाइड करने जा रहा है, तो उसकी गर्लफ्रेंड तुरंत फ्लैट पर पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
4. श्रेष्ठ मौत के लिए फैमिली ने उसकी गर्लफ्रेंड को जिम्मेदार मानकर पुलिस में तहरीर दी है। दोनों पिछले 4 साल से रिलेशन में थे।
5. पुलिस की जांच में सामने आया है कि श्रेष्ठ और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों के इंस्टाग्राम पर अकाउंट हैं। दोनों ने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया था।
6. सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरे के साथ के कई फोटो शेयर किए थे। इसी 27 अगस्त को दोनों के रिश्ते को 4 साल पूरे हुए थे। उन्होंने अलीगंज के एक रेस्टोरेंट में केक काटकर जश्न भी मनाया था।
7. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि जांच में सामने आया कि रविवार शाम श्रेष्ठ बीकेटी से फ्लैट के लिए निकला था। तब गर्लफ्रेंड भी उससे मिलने आई थी। दोनों ने साथ में चाय पी थी।
8. कपल की मुलाकात के 4-5 घंटे बाद यह घटनाक्रम सामने आया। पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर उस मुलाकात में ऐसा क्या हुआ कि श्रेष्ठ ने सुसाइड कर लिया?
9. श्रेष्ठ की मौत से सदमे में आई युवती को सिविल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
10. कहा जा रहा है कि अपने कुछ फोटो किसी दूसरे लड़के से शेयर किए थे। आशंका है कि इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।
यह भी पढ़ें
हापुड़ Love Jihad: प्रेमिका जिसे राहुल समझ रही थी, वो तो मुशाहिद निकला