दारोगा चयनित अभ्यर्थियों को सीएम योगी ने दिए नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी बोले- डंडे से पहले दिल का करें इस्तेमाल

Published : Feb 26, 2023, 05:04 PM IST
Brajesh pathak cm yogi

सार

दारोगा चयनित अभ्यर्थियों को सीएम योगी के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने भी चयनित अभ्यर्थियों को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों संबोधित किया।

लखनऊ: पीएम मोदी ने रविवार को दारोगा सीधी भर्ती में चयनित 9055 अभ्यर्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपको समाज के प्रति संवेदनशील बनना है। सरकार आपको डंडा देगी लेकिन परमात्मा ने उससे पहले आपको दिल दे दिया है। लिहाजा आपको डंडे से पहले अपने दिल का इस्तेमाल करना है। इस बात को लेकर आपको प्रशिक्षण भी दिया होगा। आपको सेवा और शक्ति का प्रतिबिंब बनना है।

पीएम मोदी ने की यूपी की तारीफ

इस दौरान पीएम मोदी ने बीते सालों में यूपी में हुए बदलावों को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले यूपी की पहचान माफिया और ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर होती थी। अब विकसित हो रहे राज्य में कानून व्यवस्था काफी बेहतर है। यहां की कानून व्यवस्था भी काफी बेहतर है। प्रदेश में रोजगार की संभावना भी बढ़ी है। कारोबार के साथ ही यहां पर निवेश भी आ रहा है। अब लोग यूपी को एक्सप्रेस प्रदेश बुलाते हैं। यूपी धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से भी बड़ा केंद्र है। हाल ही में काशी में जो बुकिंग हुई है वह गोवा से भी काफी अधिक है। इस बीच सीएम योगी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि सुशासन की पहली शर्त सुरक्षा है।

'पहले लोग खुद को यूपी का निवासी बताने से कतराते थे'

इसी के साथ उन्होंने कहा कि आप सभी को पुलिस के इकबाल को हर हाल में बनाए रखना है। इससे अधिकारी औऱ पुलिसकर्मचारियों का भी सम्मान कायम रहेगा। आम आदमी के साथ ही आपका व्यवहार भी मित्रतापूर्ण होना चाहिए। इसी के साथ सीएम योगी ने कहा कि आपको अपराधियों से दस कदम आगे की सोचना होगा। पहले दिल्ली में पढ़ाई करने वाले लोग यूपी का निवासी बताने से भी कतराते थे। पहले गलती धरती की नहीं सिस्टम की थी और इसी के चलते पहचान का संकट होता था। लेकिन आज के समय में प्रदेश का हर नागरिक गौरव के साथ प्रदेश का नाम लेता है। इस बीच उन्होंने फोर्स की कहावत का भी जिक्र किया और कहा कि जितना पसीना ट्रेनिंग में बहेगा, बाद में खून बहाने की नौबत नहीं आएगी। इसी के साथ जानकारी दी गई कि सरकार सभी चयनित लोगों को फॉरेंसिक साइंस का प्रशिक्षण भी देगी।

नोएडा में दिनदहाड़े जमीनी विवाद को लेकर कई राउंड फायरिंग, घटना का वीडियो हुआ वायरल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक