OMG लखनऊ लॉ यूनिवर्सिटी की फ्रेशर पार्टी में सीनियर छात्र ने Girls के प्राइवेट पार्ट्स पर दे डाली स्पीच

यहां के डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में फ्रेशर पार्टी के दौरान एक छात्र द्वारा अपनी स्पीच में छात्राओं के प्राइवेट पार्ट्स पर सरेआम कमेंट कर डाले। यह शर्मनाक घटना 2-6 अगस्त, 2023 को हुई फ्रेशर पार्टी का बताया जाता है।

 

Amitabh Budholiya | Published : Sep 20, 2023 5:24 AM IST / Updated: Sep 20 2023, 01:18 PM IST

लखनऊ. यहां के डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में फ्रेशर पार्टी के दौरान एक सीनियर छात्र द्वारा अपनी स्पीच में जूनियर छात्राओं के प्राइवेट पार्ट्स पर सरेआम कमेंट कर डाले। यह शर्मनाक घटना 2-6 अगस्त, 2023 को हुई थी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने से बवाल मच गया है।

लखनऊ की डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में अश्लील कांड, पढ़िए 10 बड़ी बातें

Latest Videos

1.लखनऊ की डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी की शर्मनाक घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें 3rd ईयर के छात्रों ने 2nd ईयर के स्टूडेंट्स को फ्रेशर पार्टी दी थी।

2.लॉ यूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर में आने के बाद नए बैच के लिए ये फ्रेशर पार्टी होती है। 5 अगस्त को रोस्टिंग नाम से एक ईवेंट एकेडमिक बिल्डिंग के F1 रूम में आयोजित किया गया था।

3.इसमें एक सीनियर छात्र ने मंच से अपनी स्पीच में डबल मीनिंग लैंग्वेज का यूज किया। उसने कई छात्राओं के नाम लेकर उनके प्राइवेट पार्ट्स पर गंदे कमेंट्स किए।

4. हैरानी की बात यह है कि सीनियर छात्र ने वहां मौजूद हर छात्रा के लिए कमेंट्स किए। उसने यहां तक बताया कि किस लड़की के किस लड़के के साथ फिजिकल रिलेशन रहे हैं।

5. कहा जा रहा है कि छात्राएं पिछले डेढ़ महीने से आरोपी सीनियर छात्र के खिलाफ एक्शन लेने की मांग को लेकर भटक रही हैं।

6.इस सीनियर छात्र पर आरोप है कि उसने जूनियर छात्राओं पर बॉडी शेमिंग, होमोफोबिया, महिलाओं की क्षमता और रिलेशन को लेकर सीधे नाम लेकर गंदे कमेंट्स किए।

7. सेकेंड ईयर बैच की छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी सीनियर छात्र ने गर्ल्स स्टूडेंट्स को टारगेट किया। उनकी बॉडी, कैरेक्टर, प्राइवेट लाइफ और प्राइवेट पार्ट्स पर कमेंट किए।

8.छात्राओं ने कहा कि खुले मंच से छात्राओं के प्राइवेट पार्ट्स पर कमेंट करने वाले सीनियर छात्र की शिकायत लेकर जब वे लॉ यूनिवर्सिटी प्रशासन के पास गईं, तो उन्होंने मामला टाल दिया।

9. बताया जाता है कि आरोपी छात्र विश्वविद्यालय के LLB 3rd का ईयर स्टूडेंट है। नवंबर-2022 में लॉ यूनिवर्सिटी कैम्पस में छात्रों के दो गुटों में हुई चाकूबाजी और मारपीट की घटना में इसका नाम सामने आने पर इसे यूनिवर्सिटी से 6 महीने के लिए सस्पेंड किया गया था।

10.अब इस ताजे मामले को लेकर बवाल खड़ा होने पर लॉ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने BBAU की सीनियर फैकल्टी डॉ. सुदर्शन वर्मा की अगुवाई में पहले से बनी ICC कमेटी को भंग करते हुए नई 12 सदस्यीय ICC कमेटी का गठन किया है। मामले की जांच नई कमेटी ने बुधवार से शुरू की।

यह भी पढ़ें

प्यार में सेक्स Rape नहीं, भले प्रेमी शादी न करे, पता है क्यों?

गाजीपुर NEWS: TV देखते हुए 14 साल के भाई ने 4 साल की बहन से किया रेप

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई