
लखनऊ. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार को अलसुबह जाजमऊ स्थित विधायक इरफान सोलंकी के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। इससे पहले ईडी ने सभी के मोबाइल जब्त कर सीसीटीवी कनेक्शन काट दिए थे। इस कार्रवाई के दौरान किसी को भी अंदर बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। ईडी की टीम ने इरफान के भाई अरशद के घर पर भी छापा मारा है।
1 साल से जेल में इरफान
आपको बतादें कि समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज है। वे एक जमीन पर कब्जे के मामले में महिला द्वारा आग लगाने के केस में 1 साल से जेल में हैं। इरफान सोलंकी के खिलाफ आगजनी, आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित अन्य कई मामलों में केस दर्ज है।
वोट डालने की भी इजाजत नहीं
राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायक इरफान सोलंकी ने वोट डालने की अनुमति कोर्ट से मांगी थी। लेकिन उन्हें इसके लिए इजाजत नहीं मिली थी। कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। यूपी की महाराजगंज जेल में बंद इरफान पटेल की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। वे फर्जी आधार कार्ड मामले में भी आरोपी हैं। रिश्तेदारों सहित इरफान को कानपुर की एमपी एएलए कोर्ट ने आरोपी बनाया था। इस मामले में अगली सुनवाइ 18 मार्च को होगी। इससे पहले उनके ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : प्रियंका गांधी को बुला रही रायबरेली, समर्थकों ने जगह जगह लगाए पोस्टर
महिला की जमीन हड़पने का मामला
इरफान के खिलाफ एक महिला की जमीन हड़पने के साथ ही उनके प्लॉट पर आग लगाने के मामले में केस दर्ज हुआ था। जिसके चलते आरोप तय होने पर वे जेल में हैं। लखनऊ जोन की ईडी टीम द्वारा गुरुवार को अलसुबह इरफान के ठिकानों पर रेड मारी तो उनके रिश्तेदारों में भी हड़कंप मच गया। हालांकि टीम ने पहले ही उनके मोबाइल जब्त कर लिए, ताकि कोई किसी प्रकार की हरकत नहीं करें। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद था।
यह भी पढ़ें: महाराजगंज जेई हत्याकांड पर 26 साल बाद आया फैसला, दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।