
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में फर्जी डिग्री और मार्कशीट के काले कारोबार का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे नेटवर्क को खुद एक PhD होल्डर चला रहा था, जो देशभर के युवाओं को बिना मेहनत डिग्री दिलाने का सपना दिखाकर लाखों रुपये ऐंठ रहा था।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि यह गिरोह देश के 25 से अधिक विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट तैयार कर रहा था। बीटेक, BCA, MCA जैसे कोर्स की नकली डिग्रियां 25 हजार रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक में बेची जाती थीं। इन डिग्रियों का इस्तेमाल मुख्य रूप से प्राइवेट नौकरियों में किया जाता था।
यह भी पढ़ें: UP Cold Wave : घने कोहरे से थमी रफ्तार, जानिए 27 दिसंबर तक कैसा रहेगा UP का मौसम
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोमतीनगर इलाके में छापेमारी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गिरोह के सरगना सतेंद्र (PhD होल्डर), अखिलेश और सौरभ के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि गिरोह गोमतीनगर स्थित एक प्रिंटिंग शॉप में फर्जी डिग्री और मार्कशीट छपवाता था।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपी स्वामी विवेकानंद सुभारती, कलिंगा, साबरमती समेत कई नामी विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां तैयार करते थे। छात्रों को बिना परीक्षा और मेहनत डिग्री दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। इसमें
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे भोले-भाले छात्रों को बिना मेहनत डिग्री दिलाने का लालच देकर ठगते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में धारा 319(2), 318(4), 338 और BNSS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि यह गिरोह काफी बड़े स्तर पर काम कर रहा था और इसके तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: UP: सीएम योगी का किसानों को बड़ा तोहफा, अब सिर्फ 6% ब्याज पर मिलेगा लोन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।