मां और 4 बेटियों का कत्ल, सर्च हिस्ट्री ने सॉल्व कर दी एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री

Published : Jan 05, 2025, 07:15 AM ISTUpdated : Jan 05, 2025, 10:55 AM IST
Dulal Sarkar Murder Case  Criminals conducted Planning for 10 days to kill TMC leader bsm

सार

लखनऊ में मां और चार बेटियों की हत्या का सनसनीखेज मामला सुलझा। पुलिस ने बताया कि पिता-पुत्र ने ही इस वारदात को अंजाम दिया। गूगल सर्च हिस्ट्री से खुला मर्डर मिस्ट्री का राज।

Mother and 4 daughters murder mystry: लखनऊ में एक मां और उसकी चार बेटियों की मर्डर मिस्ट्री से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। इस हाईप्रोफाइल मर्डर को अंजाम पिता-पुत्र ने दिया था। गूगल सर्च हिस्ट्री और जब्त किए गए मोबाइल्स की मदद से पुलिस असल गुनहगारों तक पहुंचने में कामयाब रही। दिलदहला देने वाली इस घटना को पिता-पुत्र ने बेहद खौफनाक ढंग से अंजाम दिया था। हत्याओं को सुनियोजित तरीके से अंजाम देने के लिए दोनों आरोपियों ने इंटरनेट की मदद ली थी।

पिता-पुत्र ने मिलकर घर की पांच महिलाओं को मौत के घाट उतारा

पुलिस की मानें तो लखनऊ के हाईप्रोफाइल मर्डर को अंजाम मोहम्मद अरशद और उसके पिता मोहम्मद बदर ने दिया था। अरशद अपने पिता बदर के साथ मिलकर मां और अपनी चार बहनों को दर्दनाक तरीके से मार डाला। दोनों ने बेहद सुनियोजित ढंग से हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि अरशद और उसके पिता बदर ने इंटरनेट पर हत्या के तरीकों को सर्च किया। दोनों ने हत्या के पहले बेहोश करने, किसी को शक न हो इसलिए कैसे-कैसे तरीका अपनाकर सबूतों को नष्ट किया जाए, यह सीखा।

अत्याचार की बातें पड़ोसियों ने भी बतायी

पड़ोसियों की मानें तो दोनों घर में मां और चार बेटियों को बुरी तरह से प्रताड़ित करते थे। पड़ोस की रहने वाली समीना ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि अरशद अपनी पत्नी को बुरी तरह से बेल्ट से पीटता था। वह खुलेआम ऐसा करता था। उसके पिता बदर भी उसकी मां पर अत्याचार करते थे और पिटाई करते थे। आए दिन घर से महिलाओं की चीखें सुनाई देती थीं। कोई पड़ोसी हस्तक्षेप नहीं करता था क्योंकि दोनों मारपीट और गाली-गलौच पर उतारू हो जाते थे।

यह भी पढ़ें: यूपी में सियासी घमासान: जीजा-साली की लड़ाई में निशाने पर क्यों योगी आदित्यनाथ?

सर्च हिस्ट्री ने मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने में की मदद

पुलिस को मिले अरशद के मोबाइल से भी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करने में मदद मिली। मोबाइल सर्च हिस्ट्री में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस का दावा है कि मां और बहनों को बिना किसी प्रतिरोध के मारने की तरीके उसने इंटरनेट से खोजे। वह गूगल पर सर्च में यह देखा करता था कि किसी को नशीला पदार्थ देने, ठंडे पेय में जहरीला पदार्थ मिलाने और उन्हें बेहोश कैसे किया जा सकता है। वह सर्जिकल चाकू या अन्य सामान के बारे में भी जानकारी हासिल करता ताकि हत्या आसानी से की जा सके। उसने गला दबाकर मारने और नस काटने के तरीके भी गूगल पर सर्च किए और उसे देखा।

कैसे की गई हत्या?

पुलिस ने बताया कि अरशद ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी मां और चारों बहनों को कोई नशीला ड्रिंक पिलाया। इसके बाद पांचों बेहोश हो गए। विरोध करने में असमर्थ होने के बाद अरशद और बदर ने मिलकर आसानी से हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें:

पोर्न स्टार को पैसे देकर ट्रंप ने बनाए थे संबंध, राष्ट्रपति बनने से पहले सजा?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान
“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज