
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक शोरूम के मैनेजर को पुलिस ने ट्रायल रूम में ताकझांक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। लड़की ने बताया- जब मैं ट्रायल रूम में कपड़े बदल रही थी, उस दौरान मैनेजर बाहर से देख रहा था। बाहर परछाई नजर आने पर मुझे शक हुआ और मैंने पुलिस को बुलाया। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि वो कपड़े चेंज कर रही महिला को कैसे देख रहा है।
ब्रांडेड कंपनी के शोरूम में महिलाओं की प्राइवेसी से खिलवाड़
लखनऊ स्थित एक ब्रांडेड कंपनी के शोरूम में लड़की ने कपड़े खरीदा। वो कपड़ों को एक बार चेक करना चाहती थी, लेकिन सभी ट्रायल रूम फुल थे। उसने मैनेजर से पूछा- वह कहां ट्रायल कर सकती है। स्टोर मैनेजर ने उसे पहली मंजिल पर स्थित एक ट्रायल रूम में जाने के लिए कहा। जब वो कपड़े बदल रही थी, उसे लगा ट्रायल रूम के आसपास कोई है। उसे किसी की परछाई नजर आई। उसने सोचा यहां से आसपास के लोग निकल रहे होंगे, लेकिन तभी उसे कोई झांकता हुआ दिखा। वो तत्काल बाहर आ गई और पुलिस को बुला लिया। महिला की शिकायत पर मैनेजर ऐसी किसी घटना से इनकार करता रहा। सीसीटीवी भी वो नहीं दिखाना चाहता था, लेकिन पुलिस की फटकार के बाद वो इसके लिए तैयार हुआ। सीसीटीवी में मैनेजर का सारा कांड कैद हो चुका था।
यह भी पढ़ें : 35 साल के युवक ने 85 साल की महिला के साथ की जबरदस्ती, बलात्कार करते ही मौत
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस आने के बाद जब युवती ने मैनेजर से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात कही, तो उसके हाथ पैर फुल गए। लेकिन पुलिस वहीं आकर खड़ी हो गई तो उसे दिखाना पड़ा। इसके बाद जैसे ही सीसीटीवी फुटेज देखा, पुलिस के भी होश उड़ गए। क्योंकि मैनेजर ट्रायल रूम के दरवाजे में नजर आ रहे गैप में से उसे झांक-झांक कर देख रहा था। इसके बाद पुलिस आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर ले गई।
यह भी पढ़ें : UP : सेंट्रल स्कूल में अचानक बिगड़ी बच्चों की तबियत, मच गई अफरा-तफरी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।