UP में लव जिहाद किया तो जेल में कटेगी जिंदगी, विधानसभा से पास हुआ खास बिल

उत्तर प्रदेश विधानसभा ने गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध विधेयक (संसोधन) 2024 पास किया है। इसे लव जिहाद (Love Jihad) बिल भी कहा जा रहा है। अब यूपी में ऐसा करने वालों की जिंदगी जेल में कटेगी।

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने लव जिहाद रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को विधानसभा में उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध (संसोधन) विधेयक 2024 (Uttar Pradesh Prohibition of Unlawful Conversion of Religion (Amendment) Bill, 2024) पेश किया गया। चर्चा के बाद मंगलवार को लव जिहाद बिल (Love Jihad Bill) नाम से चर्चित यह विधेयक पास हो गया है।

इसके साथ ही यूपी में अब लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनने का रास्ता साफ हो गया है। राज्यपाल से स्वीकृति मिलने के बाद यह बिल कानून का रूप ले लेगा। इसके बाद अगर कोई व्यक्ति लव जिहाद के मामले में दोषी पाया जाता है तो उसे उम्र कैद की सजा हो सकती है। नए बिल में लव जिहाद करने वालों को 20 साल से लेकर आखिरी सांस तक जेल की सजा के प्रावधान हैं।

Latest Videos

बिल पास होने का भाजपा ने स्वागत किया है। इसे सही दिशा में उठाया गया कदम बताया है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने 'विभाजनकारी' करार दिया है और कहा है कि इससे समाज में दुश्मनी पैदा होगी। विधेयक में पहले की सजा को दोगुना कर दिया गया है। विधेयक में अब "लव जिहाद" की व्यापक परिभाषा शामिल है। इसमें ऐसे और अपराध शामिल हैं जिनके लिए आजीवन कारावास हो सकता है।

यूपी के 'लव जिहाद' कानून में मुख्य संशोधन क्या हैं?

मूल विधेयक में एक से 10 साल तक की सजा का प्रावधान था। इसे बढ़ाकर 20 साल या आखिरी सांस तक जेल की सजा किया गया है। पहले सिर्फ शादी के लिए किए गए धर्म परिवर्तन को अमान्य घोषित किया गया था। अब झूठ बोलकर या धोखा देकर धर्म परिवर्तन को अपराध माना गया है। स्वैच्छिक धर्म परिवर्तन के मामलों में संबंधित लोगों के लिए दो महीने पहले मजिस्ट्रेट को जानकारी देना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर छह महीने से तीन साल की कैद और 10,000 रुपए का जुर्माना हो सकता है।

अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय के नाबालिगों या महिलाओं के अवैध धर्मांतरण के लिए अपराधियों को तीन से दस साल की कैद और 25,000 रुपए जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। विधेयक में जबरन या धोखाधड़ी से धर्म परिवर्तन के लिए एक से पांच साल की कैद और 15,000 रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें- सपा सांसद अफजाल अंसारी के लिए आई गुड न्यूज, हाईकोर्ट के फैसले से मिली खुशी

2021 में पारित लव जिहाद विधेयक क्या था?

यूपी सरकार ने पहली बार 2021 में लव जिहाद विधेयक पास कराया था। इसमें लव जिहाद करने पर 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। कानून में कहा गया है कि अगर किसी महिला का धर्म परिवर्तन केवल शादी के लिए किया गया है तो विवाह को "अमान्य" माना जाएगा। यह साबित करने का भार कि धर्म परिवर्तन जबरन नहीं किया गया था आरोपी और जिसका धर्म बदला गया उसपर था। विधेयक का उद्देश्य यह तय करना था कि कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को धोखे में रखकर या दबाव डालकर विवाह के माध्यम से धर्मांतरण न कर सके।

यह भी पढ़ें- गंगाजल चढ़ाने ताज महल पहुंची महिला, बोली- भगवान शिव ने सपने में आकर कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल