
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बारिश के दौरान सड़क से निकल रहे एक युवक-युवती के साथ कुछ हुड़दंगियों ने छेड़छाड़ की थी। इस मामले में योगी सरकार ने स्थानीय जिम्मेदार अफसरों को हटा दिया है। वहीं चार आरोपियों को हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों को भी तलाश किया जा रहा है।
डीसीपी और एडीसीपी को हटाया
जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस उपायुक्त DCP, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ADCP और सहायक पुलिस उपायुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसी के साथ चौकी इंचार्ज, प्रभारी निरीक्षक सहित चौकी पर मौजूद सभी पुलिसवालों को भी निलंबित कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को वीडियो को आधार पर पहचान कर गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों को भी पुलिस तलाश कर गिरफ्तार करने में जुटी है। ताकि उन्हें सख्त सजा दी जा सके।
ये था मामला
लखनऊ में 31 जुलाई को गोमती नगर थाना क्षेत्र में ताज होटल के समीप भारी बारिश के चलते जल भराव हो गया था। वहां पानी भर जाने के कारण आसपास के हुड़दंगी एकत्रित होकर आनेजाने वाले लोगों पर पानी छिड़ककर परेशान कर रहे थे। तभी एक युवक और युवती भी बाइक पर सवार होकर निकल रहे थे, तो उन पर हुड़दंगियों द्वारा तब तक पानी छिड़का गया, जब तक की वे नीचे नहीं गिर गए। इसके बाद युवती के साथ भी अभद्रता कर प्राइवेट पार्ट को टच किया गया। चूंकि हुड़दंगी इतनी अधिक संख्या में थे कि युवक युवती चाहकर भी उनका विरोध नहीं कर पाए। चूंकि लखनऊ को शांत शहर माना जाता है। इस कारण इस प्रकार की घटना शहर को बदनाम करने वाली होने के कारण यूपी सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई अफसरों को हटाने के साथ ही आरोपियों को भी धर दबोचा है।
यह भी पढ़ें : 6th क्लास के स्टूडेंट ने हॉस्टल में लगाई फांसी, महज 13 साल थी उम्र
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि हुड़दंगी युवक युवती के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। जब युवती गिर जाती है तो उसे एक युवक उठाता है। इसके बाद वे दूर हो जाते हैं। लेकिन इससे पहले जो हरकत करते हैं वह बेहद ही शर्मनाक है।
यह भी पढ़ें : सहेली ने लड़का बनकर किया झूठा प्यार, सदमें में 24 साल की लड़की ने किया सुसाइड
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।