Video: नई संसद की छत से टपकने लगा पानी, सपा नेता अखिलेश यादव ने कसा तंज

Published : Aug 01, 2024, 11:03 AM ISTUpdated : Aug 01, 2024, 03:39 PM IST
new parliament building

सार

बारिश ने दिल्ली का बुरा हाल कर दिया है। इसकी वजह से न्यू संसद लॉबी में पानी लीक होने लगा, जिसको लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तंज कसा है।

अखिलेश यादव। दिल्ली के लिए बारिश एक बार फिर आफत बनकर सामने आई है। बीते शाम से शुरू हुई बरसात रातभर हुई, जिसका नतीजा ये हुआ कि गुरुवार को न्यू संसद लॉबी में पानी लीक होने लगा। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया-" इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझ कर बनाई गई डिजाइन का हिस्सा होता है या फिर…

 

 

सपा नेता के अलावा तमिलनाडु के विरुधुनगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने भी न्यू संसद की छत से पानी टपकने को लेकर तंज कसा। उन्होंने एक्स पर लिखा-"बाहर पेपर लीक, अंदर पानी लीक। नए संसद भवन के पूरा होने के ठीक एक साल बाद ऐसी स्थिति। इस मुद्दे को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे।" बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन पिछले साल 28 मई को हुआ था। इसे बनाने में 1200 करोड़ की लागत आई थी।

 

 

ये भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ हुई पानी-पानी, विधानसभा के बाहर दिखा झील जैसा नजारा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ