राजधानी लखनऊ हुई पानी-पानी, विधानसभा के बाहर दिखा झील जैसा नजारा

यूपी विधानसभा में बारिश के बाद पानी भर गया। इस पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।

लखनऊ की बारिश। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार (31 जुलाई) को मूसलाधार बारिश हुई। शहर के प्रमुख इलाकों में झील जैसा नजारा दिखा। यूपी की विधानसभा भी अछूती नहीं रही। वहां भी पानी भर गया, जिसकी वजह से विधायकों और कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विधानसभा में हुए खतरनाक जलभराव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि योगी आदित्यनाथ को दूसरे गेट से बाहर निकालना पड़ा। सेना के जवान दीवार और गेट पर चढ़े दिखाई दिए। बारिश की वजह से लखनऊ नगर निगम के ऑफिस की छत भी लीक हो गई।

बता दें कि यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान बेसमेंट में भी पानी भर गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए एक्स पर लिखा- "बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है। एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।" बता दें कि विधासभा में जलभराव के कारण सफाई कर्मचारी इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए। वो पानी को बाहर करने की कोशिश में बाल्टी का इस्तेमाल करने लगे।

Latest Videos

 

 

लखनऊ में बारिश राहत के साथ मुसीबत भी

लखनऊ में एक तरह भारी बारिश ने शहरवासियों को राहत की सांस पहुंचाई। वहीं दूसरी तरफ मुसीबत में भी डाल दिया। हजरतगंज के कई इलाकों में पानी भर गया। सड़कों पर जलभराव की वजह से आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। घुटने तक पानी भर आया। 

ये भी पढ़ें: UP में लव जिहाद किया तो जेल में कटेगी जिंदगी, विधानसभा से पास हुआ खास बिल

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस