राजधानी लखनऊ हुई पानी-पानी, विधानसभा के बाहर दिखा झील जैसा नजारा

Published : Jul 31, 2024, 03:10 PM ISTUpdated : Jul 31, 2024, 05:20 PM IST
up Assembly Waterlogging

सार

यूपी विधानसभा में बारिश के बाद पानी भर गया। इस पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।

लखनऊ की बारिश। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार (31 जुलाई) को मूसलाधार बारिश हुई। शहर के प्रमुख इलाकों में झील जैसा नजारा दिखा। यूपी की विधानसभा भी अछूती नहीं रही। वहां भी पानी भर गया, जिसकी वजह से विधायकों और कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विधानसभा में हुए खतरनाक जलभराव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि योगी आदित्यनाथ को दूसरे गेट से बाहर निकालना पड़ा। सेना के जवान दीवार और गेट पर चढ़े दिखाई दिए। बारिश की वजह से लखनऊ नगर निगम के ऑफिस की छत भी लीक हो गई।

बता दें कि यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान बेसमेंट में भी पानी भर गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए एक्स पर लिखा- "बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है। एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।" बता दें कि विधासभा में जलभराव के कारण सफाई कर्मचारी इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए। वो पानी को बाहर करने की कोशिश में बाल्टी का इस्तेमाल करने लगे।

 

 

लखनऊ में बारिश राहत के साथ मुसीबत भी

लखनऊ में एक तरह भारी बारिश ने शहरवासियों को राहत की सांस पहुंचाई। वहीं दूसरी तरफ मुसीबत में भी डाल दिया। हजरतगंज के कई इलाकों में पानी भर गया। सड़कों पर जलभराव की वजह से आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। घुटने तक पानी भर आया। 

ये भी पढ़ें: UP में लव जिहाद किया तो जेल में कटेगी जिंदगी, विधानसभा से पास हुआ खास बिल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर