यूपी में दर्दनाक हादसा, जिंदा जल गए एक भाई दो बहन, पिता की हालत गंभीर

Published : Jul 31, 2024, 01:00 PM IST
noida up fire

सार

उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिसमें तीन बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। वहीं पिता की हालत गंभीर है।

नोएडा. यूपी के नोएडा में सेक्टर 8 स्थित एक झुग्गी में आग लगने से तीन बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। वहीं बच्चों की पिता की झुलसने के कारण स्थिति गंभीर है। हालांकि आग कैसे लगी इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन घर में इलेक्ट्रिक रिक्शे की बैटरी चार्ज हो रही थी। ऐसे में संभावना है कि शायद शार्ट सर्किट के कारण हादसा हुआ हो।

सोते सोते हो गई मौत

बताया जा रहा है कि सेक्टर 8 में रहने वाला एक व्यक्ति इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वह घर पर ही रिक्शे की बैटरी भी चार्ज करता था। रोज की तरह मंगलवार रात को पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। इसके बाद अचानक बुधवार अलसुबह झोपड़ी में भीषण आग लग गई। जिसकी वजह से घर के अंदर सो रही 10 और 7 साल की लड़की के साथ ही 5 साल के लड़के की मौत हो गई। वहीं बच्चों के पिता की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां भयानक रूप से झुलसे हुए तीनों बच्चों की मौत हो गई। वहीं पिता की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं बच्चों की मां की स्थिति नार्मल है। जानकारी मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दु:ख व्यक्त कर पीड़ित परिवार को बेहतर इलाज प्रदान करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : UP : कांवड़ यात्री कहीं मचा रहे उत्पात तो कहीं हो रहे हादसे, 5 कांवड़ियों की मौत

आग से मची अफरा तफरी

बुधवार अलसुबह करीब 4 बजे हुए इस हादसे के कारण अफरा तफरी मच गई। लोग आग बुझाकर झोपड़ी में सो रहे लोगों की जान बचाने की कोशिश करने लगे। कोई फायर ब्रिगेड को फोन लगा रहा था, तो कोई ये कोशिश कर रहा था कि आग फैल नहीं जाए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जिस कमरे में परिवार के सभी लोग सो रहे थे। वह कमरा बहुत छोटा था। वहीं बैटरी भी चार्ज हो रही थी। जिसके कारण आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ये तो अच्छा हुआ कि दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबु पा लिया, अन्यथा आग आसपास के घरों में लगने से बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें : UP : सेंट्रल स्कूल में अचानक बिगड़ी बच्चों की तबियत, मच गई अफरा-तफरी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?