सावन के महीने में कांवड़ यात्रा की धूम मची है। श्रद्धालु पवित्र नदियों का जल लाकर भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच कुछ खबरें दिल दहला देने वाली भी सामने आ रही हैं।
गाजियाबाद. कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही हर दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है। कभी कांवड़ यात्रियों की हादसे में मौत हो रही है। तो कभी कांवड़ यात्रियों द्वारा उत्पात मचाने की खबर आ रही है। ऐसे में हम आपको हालही हुई कुछ घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
गाजियाबाद में किन्नर को किया निवस्त्र
यूपी के गाजियाबाद में सोमवार रात को कांवड़ यात्रियों ने जमकर उत्पात मचाया। सिहानी घाट पर एक किन्नर घूम रहा था, जिसे पकड़कर पहले तो निवस्त्र कर दिया। इसके बाद उसे बेरहमी से पीटा। यही नहीं जब पुलिस किन्नर को पकड़कर ले जाने लगी तो कांवड़ यात्रियों ने पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर भी हंगामा किया। बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्री किन्नर को चोर समझ रहे थे।
मेरठ के चाचा भतीजे पानी में डूबे
मेरठ से उत्तराखंड ऋषिकेश नीलकंठ महादेव से जल भरने गए एक चाचा भतीजा पानी की तेज धार में बह गए। बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय चाचा राहुल परतापपुर अपने 12 साल के भतीजे अंश को पानी में गिर जाने पर उसे बचाने के लिए कूदे थे। लेकिन वे गंगा में ही समा गए। गोताखोरों ने भतीजे का शव तो बाहर निकाल लिया। लेकिन चाचा का कहीं पता नहीं चला।
ई-रिक्शा चालक की मौत
मुजफ्फरपुर में हालही कांवड़ यात्रियों ने एक ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई की थी। क्योंकि कांवड़ यात्रियों को ई-रिक्शा की साइड से लग गई थी। जिसके चलते उसके साथ जमकर मारपीट की गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
बिजनौर में दो कांवड़ियों की मौत
यूपी के बिजनौर में हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहे दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई है। ये हादसा तब हुआ जब पीलीभीत जिले से कांवड़िए गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। तभी रास्ते में एक गाय से उनका गाड़ी टकरा गई। गंभीर अवस्था में पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : UP : सेंट्रल स्कूल में अचानक बिगड़ी बच्चों की तबियत, मच गई अफरा-तफरी
गाजियाबाद में कार में तोड़फोड़
गाजियाबाद में तीन दिन पहले ही कांवड़ियों ने एक कार में जमकर तोड़फोड़ की थी। बताया जा रहा है कि मुरादनगर क्षेत्र में रावली कट नेशनल हाईवे 58 पर कांवड़ियों को एक कार चालक ने टक्कर मार दी थी। जिससे आक्रोशित हुए कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ कर सड़क पर जाम लगा दिया था।
यह भी पढ़ें : Job करने रूस गए युवक को फौज में भर्ती कर जबरन भेजा लड़ने, यूक्रेन में हो गई मौत