Lucknow adventure park: लखनऊ में बन रही है देश की पहली कुकरैल नाइट सफारी! ट्राम से जंगल का रोमांच और एडवेंचर पार्क का मज़ा। 2027 तक तैयार!
Lucknow Kukrail night safari: जंगल सफारी और एडवेंचर का रोमांच अब लखनऊ में मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार देश की पहली ‘कुकरैल नाइट सफारी एवं एडवेंचर पार्क’ बनाने जा रही है। इस मेगा प्रोजेक्ट की नींव रखते हुए सरकार इसे देश के सबसे आधुनिक वन्यजीव पर्यटन स्थलों में से एक बनाने की तैयारी में है।
इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का निर्माण दो फेज़ में होगा, जिसमें पहले फेज़ के लिए 631 करोड़ रुपये (जीएसटी के अतिरिक्त) की लागत तय की गई है। पूरा प्रोजेक्ट 1500 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत में तैयार होगा और 855 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा।
यह नाइट सफारी भारत की पहली सफारी होगी जहां पर्यटकों को ट्राम सर्विस के जरिए जंगल का अनुभव दिया जाएगा। ट्राम में बैठकर सैलानी जानवरों को बेहद करीब से देख सकेंगे, जिससे रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा। इस सफारी में भारतीय शेर, तेंदुआ, नीलगाय, काला हिरण, बारहसिंघा, बंगाल टाइगर, दरियाई घोड़ा, हिमालयन भालू, मगरमच्छ, कोबरा और फ्लाइंग स्क्विरल सहित 38 से अधिक वन्यजीवों के लिए अलग-अलग सुरक्षित एनक्लोजर बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश को मिला नया एक्सप्रेसवे! Vindhya expressway बदलेगा लाखों लोगों की किस्मत
सिर्फ जंगल सफारी ही नहीं, बल्कि इस पार्क में एडवेंचर एक्टिविटीज का भी खास इंतजाम होगा। इसमें एम्यूजमेंट ज़ोन, 200 सीटों वाला अत्याधुनिक 7D थिएटर, आर्ट गैलरी, शानदार एंट्री गेटवे, कैफेटेरिया और पर्यटकों के लिए कई मनोरंजक सुविधाएं शामिल होंगी।
इस प्रोजेक्ट में आधुनिक सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम (IBMS) और पब्लिक एड्रेस सिस्टम जैसी हाई-टेक सुविधाएं लगाई जाएंगी, जिससे पर्यटकों और वन्यजीवों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सरकार की योजना के अनुसार, इस प्रोजेक्ट का निर्माण अप्रैल 2025 से शुरू होगा और अगले 24 महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। यानी 2027 तक लखनऊ को एक नया वर्ल्ड-क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन मिल जाएगा।
योगी सरकार इस प्रोजेक्ट के जरिए उत्तर प्रदेश को वन्यजीव पर्यटन का नया केंद्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। यह सफारी न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी प्रमुख आकर्षण बनने वाली है।
यह भी पढ़ें: अब कानपुर में नहीं लगेगा रेलवे फाटक पर जाम, Elevated Track से बचेगा घंटों का समय