अब संवरने जा रही है लखनऊ की कुकरेल नदी: गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर बनेगा नया आकर्षण

Published : Jun 02, 2025, 04:59 PM IST
lucknow kukrail riverfront project renovation cleaning work starts

सार

lucknow riverfront development: लखनऊ की कुकरेल नदी जल्द ही नए रूप में नज़र आएगी। 4.23 करोड़ की लागत से बनने वाले रिवर फ्रंट के साथ, नाइट सफारी का भी आनंद मिलेगा। यह शहरवासियों के लिए एक नया पर्यटन स्थल होगा।

kukrail river rejuvenation project: उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक नई तस्वीर उभरने जा रही है। जहां एक ओर गोमती रिवर फ्रंट ने शहर की पहचान को निखारा, वहीं अब कुकरेल नदी की किस्मत भी बदलने वाली है। वर्षों से गुमनामी में जाती यह नदी अब फिर से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। सरकार ने कुकरेल रिवर फ्रंट के निर्माण की योजना को हरी झंडी दे दी है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है।

4.23 करोड़ की योजना, 40 मीटर चौड़ी होगी कुकरेल

सिंचाई विभाग के अनुसार, कुकरेल नदी को फिर से उसके मूल स्वरूप में लाने के लिए 4.23 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम हो रहा है। पहले यह नदी 40 मीटर चौड़ी हुआ करती थी, लेकिन अतिक्रमण और निर्माण कार्यों के कारण अब सिर्फ 10 मीटर ही बची है। नई योजना के तहत नदी को 40 मीटर चौड़ा और 2 मीटर गहरा किया जाएगा।

करीब 4.2 किलोमीटर तक फैले इस अभियान में 10 पोकलैंड और दर्जनों जेसीबी मशीनें काम कर रही हैं, जो नदी से गाद (सिल्ट) निकालकर उसे साफ कर रही हैं। खास बात यह है कि शहर भर के कई नाले इस नदी में गिरते हैं, जिससे इसका पानी बेहद दूषित हो गया है। नगर निगम और सिंचाई विभाग मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि आगे से गंदे नालों का पानी इसमें न पहुंचे।

रिवर फ्रंट के साथ आएगी नाइट सफारी की रौनक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पहले ही कुकरेल के किनारे स्थित अकबरनगर की अवैध बस्ती को हटाकर वहां हरित पार्क बनाया गया था। अब आगे रिवर फ्रंट बनाने के साथ ही इस क्षेत्र में भारत की पहली नाइट सफारी भी शुरू की जाएगी। सरकार ने इस पूरे क्षेत्र को पर्यटन और पारिवारिक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने का रोडमैप तैयार कर लिया है।

जल्द दिखेगा बदलाव, लखनऊवासियों को मिलेगा नया डेस्टिनेशन

जैसे-जैसे काम आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की उम्मीदें भी बढ़ रही हैं। लखनऊवासियों को जल्द ही एक और खूबसूरत जगह घूमने और समय बिताने के लिए मिलेगी। यह रिवर फ्रंट न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाएगा बल्कि पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी बेहद फायदेमंद साबित होगा।

यह भी पढ़ें: छोटे शहर, बड़ा जाल, संभल और अरावली में नकली खाने-पीने का धंधा बेनकाब

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बाबरी विवाद फिर गर्माया! मंत्री राजभर ने हुमायूं कबीर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप
कुशीनगर में स्वास्थ्य संकट! 24 घंटे में 2 मासूमों की मौत, एक सप्ताह में 5 बच्चों ने गंवाई जान