लखनऊ का वायरल तेंदुआ निकला AI जनरेटेड, मजाक-मजाक में फैली अफवाह! दो गिरफ्तार

Published : Sep 26, 2025, 01:46 PM IST
leopard sighting in Lucknow

सार

लखनऊ में तेंदुआ दिखने की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हुई। आशियाना और गोमतीनगर से आई तस्वीरें एडिटेड निकलीं। वन विभाग की जांच में खुलासा हुआ और पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। अखिलेश यादव ने भी सरकार से सवाल उठाए।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से तेंदुआ दिखने की चर्चा ने लोगों को डरा दिया. सोशल मीडिया पर तेंदुए के फोटो और वीडियो वायरल होने लगे, जिनमें दावा किया गया कि यह जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घूम रहा है. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि लोग घरों से निकलने से डरने लगे और विपक्ष ने भी सरकार से सवाल पूछ लिए. लेकिन वन विभाग की जांच में जब सच्चाई सामने आई, तो सब हैरान रह गए.

वन विभाग की जांच में निकला सच

तेंदुए के फोटो वायरल होने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच में पाया गया कि लखनऊ के आशियाना और गोमतीनगर से वायरल हुई तस्वीरें असली नहीं, बल्कि एडिटेड थीं. कुछ युवकों ने मौज-मस्ती के लिए इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई.

यह भी पढ़ें: Greater Kanpur के आगे फेल हो जाएगा Greater Noida? कानपुर होगा पूरी तरह आधुनिक!

वन पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ की. युवक ने स्वीकार किया कि उसने ही तस्वीर को एडिट करके एक ग्रुप में डाला था. इसके बाद वन विभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया. आशियाना थाने में इस मामले की तहरीर भी दर्ज की गई है.

अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

तेंदुआ दिखने की खबरों पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर तेंदुए की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “अब तो राजधानी तक आ गए… सरकार को पता चला क्या?” उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.

दरअसल, लखनऊ के गोमतीनगर के विनय खंड और आशियाना के रुचि खंड से तेंदुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने भी तेंदुआ देखने का दावा किया, जिससे माहौल और गरमा गया. हालांकि वन विभाग की पड़ताल ने स्पष्ट कर दिया कि यह महज एक अफवाह थी और तस्वीरें एडिटेड थीं.

यह भी पढ़ें: हापुड़ में अजब-गजब मामला: शख्स के पेट से निकलीं 28 स्टील की चम्मचें, 19 टूथब्रश और 2 पेन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी