Lucknow: 24 घंटे में स्कूल और दफ्तर उड़ाने की धमकी, Lulu Mall से मिला लेटर

Published : Nov 24, 2025, 09:21 PM ISTUpdated : Nov 24, 2025, 09:25 PM IST
lucknow lulu mall bomb threat security alert

सार

लखनऊ के लुलु मॉल के बाथरूम में धमकी भरा लेटर मिलने से हड़कंप मच गया। पत्र में 24 घंटे में सरकारी इमारतों और स्कूलों को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है। पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड हाई अलर्ट पर हैं तथा जांच जारी है।

राजधानी लखनऊ में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के बाथरूम से एक धमकी भरा लेटर बरामद हुआ। यह पत्र न सिर्फ मॉल की सुरक्षा बल्कि पूरे शहर की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर गया। पत्र में 24 घंटे के भीतर लखनऊ की सरकारी इमारतों और स्कूलों को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है, जिसके बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया है।

बाथरूम में मिला लेटर, न किसी नाम का उल्लेख, न किसी संगठन का जिक्र

यह धमकी भरा पत्र मॉल के अंदर एक बाथरूम में पड़ा मिला। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें न किसी व्यक्ति का नाम है, न किसी संगठन का दावा। पत्र मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पूरे मॉल की सुरक्षा व्यवस्था तत्काल कड़ी कर दी गई।

यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर पानी खरीदने से पहले देखें सावधान करने वाला UP का VIDEO

पुलिस सतर्क, मॉल और शहर की सुरक्षा बढ़ाई गई

लखनऊ पुलिस ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया है। ADCP (सेंट्रल) जितेंद्र दुबे ने धमकी मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि बम निरोधक दस्ते को अलर्ट पर रखा गया है।

  • सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच शुरू हो चुकी है।
  • डॉग स्क्वायड की मदद से मॉल सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग जारी है।
  • शहर की प्रमुख सरकारी इमारतों, स्कूलों और संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

पुलिस सभी संभावित सुरागों को खंगाल रही है ताकि धमकी देने वाले व्यक्ति तक जल्द पहुंचा जा सके।

पुलिस हाई-अलर्ट मोड पर, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता तैनात 

अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) जितेंद्र दुबे ने पुष्टि की कि लेटर में लखनऊ की कई प्रतिष्ठित इमारतों और स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि हजरतगंज विधानसभा सहित कई महत्वपूर्ण इलाकों में पुलिस, डॉग स्क्वायड और बीडीएस टीमों द्वारा गहन चेकिंग की जा रही है। वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वस्तुओं की भी कड़ी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में रेत कलाकार ने बनाई पीएम मोदी और श्री राम की मूर्ति, देखने उमड़ी भीड़

सीसीटीवी फुटेज की जांच, पूर्वी जोन में बढ़ी सुरक्षा

उधर, सीसीटीवी कैमरों की सहायता से लेटर रखने वाले व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। DCP (ईस्ट) शशांक सिंह के निर्देशन में पूर्वी जोन में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ाई गई है। संदिग्ध वाहनों की तलाशी, सार्वजनिक स्थानों की जांच और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। लखनऊ के सभी प्रमुख सरकारी भवनों, स्कूलों, बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कफ सिरप कांड: थाईलैंड भागने से पहले पिता पकड़ा गया, अब SIT की नजर CA पर, होगा बड़ा खुलासा?
कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!