अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह से पहले रेत कलाकार रूपेश सिंह ने पीएम मोदी और मोहन भागवत की विशेष मूर्ति बनाई। शहर में रामधुन गूंज रही है और सरयू घाट पर आरती के साथ पूरे अयोध्या में उत्सव का माहौल बना हुआ है।

रामनगरी अयोध्या इन दिनों एक ऐतिहासिक पल के स्वागत की तैयारियों में डूबी हुई है। आगामी ध्वजारोहण समारोह से पहले पूरे शहर में ऐसा माहौल बन चुका है मानो हर ओर भक्ति, उत्साह और गर्व की एक नई धारा प्रवाहित हो रही हो। सड़कों से लेकर सरयू किनारे तक श्रद्धा का ऐसा संगम देखने को मिल रहा है जिसने पूरे अयोध्या को उत्सव स्थल में बदल दिया है।

रेत कलाकार ने बनाई प्रधानमंत्री और भागवत की मूर्ति

अयोध्या में ध्वजारोहण समारोह से पहले रेत कलाकार रूपेश सिंह ने सरयू तट पर एक अनोखी रेत मूर्ति तैयार की है। उनकी इस कला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और भव्य राम मंदिर की आकृति को उकेरा गया है। रूपेश सिंह के अनुसार, यह मूर्ति देशवासियों में धर्म, राष्ट्र और विश्वास के प्रति एक नई जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से बनाई गई है।

उन्होंने कहा,“हमारे प्रधानमंत्री और सरसंघचालक मोहन भागवत जी कल ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे। मैंने रेत पर धर्म ध्वज और राम मंदिर की आकृति बनाकर लोगों को उनके धर्म और देश के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है।”

यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर पानी खरीदने से पहले देखें सावधान करने वाला UP का VIDEO

सरयू घाट पर हुई आरती, शहर में आध्यात्मिक वातावरण गूंजा

सोमवार को सरयू घाट पर विशेष आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। दीपों की रोशनी और मंत्रों की ध्वनि ने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया।

अयोध्या में गूंज रही रामधुन, 24 घंटे का आध्यात्मिक माहौल

अयोध्या के मेयर गिरीश पाटी त्रिपाठी ने जानकारी दी कि ध्वजारोहण से पहले पूरे शहर में रामधुन का सतत प्रसारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “अयोध्या के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगातार रामधुन और भगवान के सुंदर भजन गूंज रहे हैं। इससे आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा मिल रही है। यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।”

ध्वजारोहण को लेकर उत्साह चरम पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वयं राम मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फहराने की खबर से अयोध्या के लोग उत्साहित हैं। मेयर त्रिपाठी ने कहा, “राम जन्मभूमि के शिखर पर कल प्रधानमंत्री के हाथों ध्वजारोहण के साथ ही अयोध्या के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ जाएगा। पूरी नगरी इसे दिव्य और भव्य रूप देने में लगातार लगी हुई है।”

ऐतिहासिक पल की तैयारी पूरी

सोमवार को तैयारियों की अंतिम समीक्षा की गई और व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया ताकि देश-विदेश से आने वाले भक्त इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन सकें। याद रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का भूमि पूजन किया था और 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई थी। अब ध्वजारोहण का यह अवसर एक और ऐतिहासिक अध्याय जोड़ने जा रहा है। अयोध्या इस समय अपने सबसे गौरवपूर्ण क्षणों में से एक जी रही है, जहां आस्था और इतिहास दोनों एक साथ नई रोशनी बिखेर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर फोर्स : एंटी-ड्रोन सिस्टम, स्नाइपर ड्यूटी से लेकर NSG तक तैनात