
Lucknow Weather Today 18th December: उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे के आतंक से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। धुएं और कोहरे वाले स्मॉग के चलते विजिबिलिटी घटकर 10 मीटर रह गई है। इसका असर बुधवार को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में भी देखने को मिला। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 दिसंबर को कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
गुरुवार 18 दिसंबर को भी लखनऊ में कोहरे की चादर छाई रहेगी। दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि रात में 10 डिग्री के नीचे रह सकता है। कोहरे के साथ शीतलहर वाली ठंड और प्रदूषण के चलते राजधाी में हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में बेहद घना कोहरा छाया रहेगा। हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम काफी हद तक साफ रहने के आसार हैं, लेकिन सुबह कोहरा रह सकता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को लखनऊ के कई इलाकों में हवा की क्वालिटी ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई और AQI 426 दर्ज किया गया। गुरुवार 18 दिसंबर को भी इसमें ज्यादा सुधार की गुंजाइश नहीं है और यह 400 के पार बना रहा सकता है। लखनऊ में लगातार बढ़ती ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। DM के आदेश के मुताबिक, 1 से 12वीं कक्षा तक के स्कूल अब सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू होंगे।
कानपुर-लखनऊ समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 72 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। घने कोहरे के कारण कानपुर के चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर विजिबिलिटी जीरो हो गई। वहीं, शहर के बाकी हिस्सों में भी 40 मीटर से ज्यादा दूरी की चीजें दिखने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।