
Lucknow Weather Update Today: दिसंबर का महीना शुरू होते ही उत्तर भारत समेत कई राज्यों में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि, शीतलहर के बावजूद यूपी के लिए थोड़ी राहतभरी खबर है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि अगले तीन दिनों में राज्य के अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। हालांकि, इसके बाद न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी से सुबह और शाम की ठंडक से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
हालांकि, राज्य के कुछ जिलों में सामान्य से ज्यादा शीतलहर चलने का अंदेशा जताया गया है। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा, जबकि कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा छाया रहा। आगरा और वाराणसी में विजिबिलिटी घटकर 600 मीटर तक पहुंच गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, नॉर्थ-वेस्टर्न हवाएं उत्तर प्रदेश में ठंडक बढ़ा रही हैं। इसके अलावा पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में रात के तापमान में गिरावट ला रही हैं। हालांकि, दिन में साफ आसमान और हल्की धूप रहने की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।