CM Yogi ने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ देखी ‘द केरला स्टोरी’ मूवी, डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कह दी ये बड़ी बात

Published : May 12, 2023, 10:33 AM ISTUpdated : May 12, 2023, 02:53 PM IST
CM Yogi with cabinet watching the kerala movie

सार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के मंत्रियों के साथ बुधवार को लोकभवन आडिटोरियम में ‘द केरला स्टोरी’ मूवी देखने पहुंचे। आडिटोरियम में मंत्रियों के अलावा विधायक भी फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं।

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के मंत्रियों के साथ बुधवार को लोकभवन ऑडिटोरियम में ‘द केरला स्टोरी’ मूवी देखी। आडिटोरियम में मंत्रियों के अलावा विधायकोंं ने भी फिल्म का लुत्फ उठाया। लोकभवन में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग हुई। इसके पहले बुधवार को ​मूवी के प्रोड्यूसर विपुल शाह, एक्ट्रेस अदा शर्मा और निर्देशक सुदीप्तो सेन ने सीएम योगी से भेंट की थी। यूपी सरकार फिल्म को पहले ही टैक्स फ्री घोषित कर चुकी है। जबकि पश्चिम बंगला सरकार फिल्‍म पर बैन लगा चुकी है। ऑडिटोरियम में कैबिनेट के मंत्रियों के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में 300 छात्राओं को भी बुलाया गया था, जो 18 कॉलेजों से थीं। छात्राओं ने सीएम योगी का आभार जताया है।

 

 

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बोलें-माइंडवाश करके धर्म परिवर्तन कराना गलत

मूवी देखने के बाद कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हर घर में जाना चाहिए। हर मॉं बाप को देखना चाहिए... अपने बच्चों को किस तरी​के से सुरक्षित रखें। यह अंतरराष्ट्रीय मामला है। इस पर कड़े कानून बनने चाहिए और इस तरीके से किसी धर्म के लोगों का माइंडवाश करके धर्म परिवर्तन कराना गलत है और वह लोग विरोध कर रहे हैं, जो एक विशेष वर्ग के लोगों की राजनीति करते हैं।

 

केशव मौर्या ने कह दी बड़ी बात

मूवी देखने पहुंचे डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लोकभवन में पूरी कैबिनेट के साथ ‘द केरल स्टोरी’ मूवी देखने का अवसर मिलने पर खुश हूॅं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगला में मूवी से बैन हटाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का सच भी आने वाले समय में लोगों के सामने आ जाएगा।

मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने ये कहा?

योगी सरकार में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मूवी ‘द केरल स्टोरी’ समाज में घटी वास्तविक घटनाओं पर बनी है। मूवी को बैन क्यों किया जा रहा है, यह पता नहीं। इस मूवी से बच्चे सतर्क होंगे, समाज को नई दिशा मिलेगी।

आपको बता दें कि ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही यह मूवी विवादो में है। कई प्रदेश सरकारों ने इस मूवी को बैन कर दिया है तो कई जगह मूवी को टैक्स फ्री घोषित किया गया है। राजधानी स्थित लोकभवन आडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के समय मंत्रिमंडल के सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे। बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक के बाद सुबह 11:30 बजे फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग होगी।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर