एशियानेट न्यूज हिंदी से बातचीत में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि मंगलवार को यूपी में 10 हजार और देश भर में 1 लाख स्थानों पर हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है। हनुमत शक्ति जागरण अभियान के तहत...
लखनऊ (Lucknow News): विश्व हिंदू परिषद (VHP) मंगलवार को देश भर में 1 लाख और यूपी में 10 हजार जगहों पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर रही है। हनुमान चालीसा पाठ का यह आयोजन हनुमत शक्ति जागरण अभियान के तहत किया जा रहा है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के मैनिफेस्टो (घोषणा पत्र) में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के चुनावी वादे के बाद VHP की तरफ से देश भर में यह अभियान चलाया जा रहा है।
हनुमत शक्ति जागरण अभियान के तहत हनुमान चालीसा पाठ
एशियानेट न्यूज हिंदी से बातचीत में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि मंगलवार को यूपी में 10 हजार और देश भर में 1 लाख स्थानों पर हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है। सुबह से कार्यक्रम शुरु हो गए हैं। वैसे भी कार्यकर्ता हर शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करते ही हैं। हनुमत शक्ति जागरण अभियान के तहत यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
तीसरी बार किया जा रहा इस तरह का आयोजन
उन्होंने कहा कि बजरंग दल के लिए यह स्वाभाविक कार्यक्रम है। इसे किया ही जाता है। आम लोगों को सोशल मीडिया कैम्पेन के जरिए आह्वान किया गया है कि वह इसमें शामिल हों, जो लोग सार्वजनिक रूप से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। वह अपने घरों में रिश्तेदारों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें। विनोद बंसल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की तरफ से राम मंदिर निर्माण को लेकर पहली बार हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया था। दूसरी बार राम सेतु के मामले को लेकर इसका आयोजन किया गया। अब तीसरी बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।