
The Kerala Story: देश में 'द केरला स्टोरी' मूवी को लेकर खूब सियासत हो रही है। पश्चिमी बंगाल में इसे बैन किया गया है तो मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गयाा है। मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मूवी को टैक्स फ्री किए जाने का ऐलान कर दिया। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ आगामी 12 मई को पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे।
ट्रेलर लॉन्च होने के बाद विवादों में मूवी
दरअसल, फिल्म अपने ट्रेलर क के लॉन्च होने के बाद से ही विवादो में घिर गई थी। इसी बीच कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है। इसके उलट पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने द केरल स्टोरी फिल्म को बीते शनिवार को टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी तो तमिलनाडु में सिनेमाहॉल की तरफ से मूवी की स्क्रीनिंग न करने का फैसला किया गया है। बहरहाल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मूवी को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है।
इन राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग
फिल्म को दिल्ली में भी टैक्स फ्री किए जाने की मांग उठ रही है। महाराष्ट्र में भी कुछ संगठन फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम एकनाश शिंदे जल्द ही फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर कोई फैसला ले सकते हैं। हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि द केरला स्टोरी मूवी से लव जिहाद की पूरी कहानी लोगों के सामने आ गई है। अब लोग पूरी तरह इस प्रक्रिया को रूपहले पर्दे पर भी देख सकते हैं। आपको बता दें कि द केरला स्टोरी मूवी केरल राज्य की पृष्ठभूमि पर बनी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।