The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' UP में टैक्स फ्री, CM Yogi खुद देखेंगे मूवी, साथ रहेगी पूरी कैबिनेट ...साध्‍वी प्राची ने कहा थैंक्‍यू

Published : May 09, 2023, 11:26 AM ISTUpdated : May 09, 2023, 02:08 PM IST
UP CM Yogi Adityanath

सार

देश में 'द केरला स्टोरी' मूवी को लेकर खूब सियासत हो रही है। पश्चिमी बंगाल में इसे बैन किया गया है तो मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मूवी को टैक्स फ्री किए जाने का ऐलान किया।

The Kerala Story: देश में 'द केरला स्टोरी' मूवी को लेकर खूब सियासत हो रही है। पश्चिमी बंगाल में इसे बैन किया गया है तो मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गयाा  है। मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मूवी को टैक्स फ्री किए जाने का ऐलान कर दिया। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ आगामी 12 मई को पूरी कै​बिनेट के साथ फिल्म देखेंगे।

 

 

ट्रेलर लॉन्च होने के बाद विवादों में मूवी

दरअसल, फिल्म अपने ट्रेलर क के लॉन्च होने के बाद से ही विवादो में घिर गई थी। इसी बीच कई राज्यों ने इस​ फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है। इसके उलट पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने द केरल स्टोरी फिल्म को बीते शनिवार को टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी तो तमिलनाडु में सिनेमाहॉल की तरफ से मूवी की स्क्रीनिंग न करने का फैसला किया गया है। बहरहाल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मूवी को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है।

इन राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग

फिल्म को दिल्ली में ​भी टैक्स फ्री किए जाने की मांग उठ रही है। महाराष्ट्र में भी कुछ संगठन फिल्म को टैक्स ​फ्री करने की मांग कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम एकनाश शिंदे जल्द ही फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर कोई फैसला ले सकते हैं। हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि द केरला स्टोरी मूवी से लव जिहाद की पूरी कहानी लोगों के सामने आ गई है। अब लोग पूरी तरह इस प्रक्रिया को रूपहले पर्दे पर भी देख सकते हैं। आपको बता दें कि द केरला स्टोरी मूवी केरल राज्य की पृष्ठभूमि पर बनी है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल