Atiq Ahmed Murder: अतीक का बेटा अली जिंदा है, इंशाअल्लाह...हिसाब पूरा लिया जायेगा, ट्वीट पर धमकी के बाद एक्टिव यूपी पुलिस

माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद के मर्डर के बाद एक धमकी वाला ट्वीट वायरल हो रहा है। ट्वीट में किया गया दावा भी सनसनीखेज है। इसको लेकर यूपी पुलिस एक्टिव हो गई है। ट्वीट में माफिया ब्रदर्स की हत्या का बदला लेने से जुड़ा…

Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद के मर्डर के बाद एक धमकी वाला ट्वीट वायरल हो रहा है। ट्वीट में किया गया दावा भी सनसनीखेज है। इसको लेकर यूपी पुलिस एक्टिव हो गई है। ट्वीट में माफिया ब्रदर्स की हत्या का बदला लेने से जुड़ा एक मैसेज वीडियो के साथ पोस्ट किया गया है। पोस्ट करने वाले ट्वीटर हैंडल से यह भी दावा किया गया है ये वीडियो अतीक अहमद के बेटे का है। बरहाल, इस ट्वीट के बाद यूपी पुलिस एक्टिव हो गई है और प्रकरण में प्रयागराज (Prayagraj News) के साइबर अपराध थाना ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार,विशेष पुलिस महानिदेशक (ला एंड आर्डर) की तरफ से 27 अप्रैल को लिखे पत्र में 25 अप्रैल को ‘दि सज्जाद मुगल’ नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए इस पोस्ट के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। उसी आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Latest Videos

 

 

अभी नसल खत्म नहीं हुई...इंशाअल्लाह

‘दि सज्जाद मुगल’ नाम के ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया गया है कि अभी नसल खत्म नहीं हुई, अतीक का ये बेटा अली जिंदा है, इंशाअल्लाह हालत, वक्त, सत्ता बदलेगी। फिर इलाहाबाद भी बोला जायेगा, हिसाब भी पूरा लिया जायेगा। इस पोस्ट पर आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

अतीक के 2 बेटे जेल और 2 बाल सुधार गृह में, पत्नी फरार

आपको बता दें कि बीती 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था। उसी समय तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दोनों की हत्या कर दी थी। अतीक का एक बेटा असद उसके पहले एनकाउंटर में मारा गया था, जबकि दो बेटे अली और उमर जेल मे हैं। अली नैनी सेंट्रल जेल और उमर लखनऊ की जेल में बंद है। अतीक के दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह मे हैं। पुलिस के मुताबिक दो नाबालिगों को सड़क पर लावारिस हालत में पाया गया था। इसलिए उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah