जब पति काम पर निकल जाता, तब पत्नी मकान मालिक को बुला लेती थी, मथुरा की 'पति-पत्नी और प्रेमी' की चौंकाने वाली मिस्ट्री

उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र में हुए हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने 3 मई की रात हुए एक व्यक्ति के मर्डर में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। 

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र में हुए हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने 3 मई की रात हुए एक व्यक्ति के मर्डर में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को गला दबाकर मार डाला था। हालांकि उसने कहा था कि पति न सुसाइड किया है।

Latest Videos

SSP मथुरा शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गोविंद नगर में एक व्यक्ति की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी थी। पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। सिकन्दर उर्फ हीरा सैनी और गौरव दोनों दोस्त थे। हीरा अपने परिवार के साथ गौरव के मकान में किराए पर रहता था। गौरव का हीरा की पत्नी से प्रेम संबंध हुआ। पति द्वारा विरोध किए जाने पर पत्नी ने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि 4 मई की सुबह थाना गोविंद नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि बिरला मंदिर के समीप लक्ष्मी नगर निवासी मोहन सैनी के बेटे सिकंदर उर्फ हरी ने सुसाइड कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल पर जाकर देखा, तो हरी का शव बेड पर पड़ा था। पुलिस को शक हुआ, क्योंकि सुसाइड जैसे कोई सबूत नहीं मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

हरी के गले में पीले रंग का दुपट्टा पड़ा था। उसमें तीन गांठें लगी थीं। पुलिस को वहां से ब्लड सैम्पल भी मिले थे। सिकंदर की पत्नी नीतू ने अपने बयान में इसे सुसाइड बताया था। लेकिन सिकंदर के पिता ने इसे हत्या बताकर पुलिस का शक और बढ़ा दिया था।

जब पुलिस ने हत्या की आशंका से जांच आगे बढ़ाई, तब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि सिकंदर की गला दबाकर हत्या की गई है। मालूम चला कि नीतू के सिंकदर के दोस्त गौरव से अवैध संबंध हो गए थे। वे दोनों आसानी से मिल सकें, इसलिए नीतू ने गौरव का घर किराये पर ले लिया था। सिकंदर छोले कुलचे का ठेला लगाता था। जब वो काम पर जाता, तब सिकंदर और गौरव मिलते थे।

पुलिस के अनुसार, सिकंदर को इसकी जानकारी लग गई थी। उसने गौरव को अपने घर आन से रोक दिया। इसके बाद गौरव और नीतू ने उसे ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। 3 मई की रात जब सिकंदर सोया था, तब गौरव चुपके से उसके घर पहुंचा। नीतू और उसने मिलकर सिकंदर का गला दबा दिया। फिर लाश को बेड पर ऐसे डाल दिया, मानों सुसाइड हो।

यह भी पढ़ें

दामाद को 'सेटल' करने के चक्कर में IAS चलीं ससुराल,असम में 105 Cr के घोटाले की आरोपी अजमेर के होटल में छुपकर बैठी थीं

बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन को 'निडर' होकर IAS की विधवा ने किया चैलेंज, दुबारा जेल पहुंचाने तक चैन से नहीं बैठेगी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts