UPATS: PFI कनेक्शन में 30 टीमों की 20 जिलों में 'रेड', 50-50 हजार के दो इनामी अरेस्ट, 70 हिरासत में-पूछताछ जारी

Published : May 07, 2023, 12:14 PM ISTUpdated : May 07, 2023, 05:30 PM IST
involved with pfi rais and parvej arrested by upats

सार

यूपी एटीएस ने इस्लामी कट्टरपंथी संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 70 संदिग्धों को 20 जिलों से हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पीएफआई कार्यकर्ताओं की तलाश में यह छापेमारी की गई।

लखनऊ (Lucknow News): यूपी एटीएस ने इस्लामी कट्टरपंथी संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 70 संदिग्धों को 20 जिलों से हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पीएफआई कार्यकर्ताओं की तलाश में यह छापेमारी की गई। रविवार को एटीएस की यह छापेमारी बेहद गोपनीय रही। अचानक प्रदेश भर के जिलों में एटीएस की टीमों ने संदिग्धों के ठिकानों पर धावा बोल दिया। छापेमारी के दौरान 50-50 हजार के दो इनामी भी गिरफ्तार किए गए हैं।

फरार चल रहे थे परवेज और रईस

आपको बता दें कि राष्ट्र विरोधी व कट्टरपंथी भावनाएं भड़काने पर केंद्र सरकार ने सितम्बर 2022 में पीएफआई पर बैन लगा दिया था। उस समय पीएफआई से जुड़े लोगों पर देश भर में कार्रवाई की गई थी। वाराणसी के लोहता से अब्दुला सऊद अंसारी को अरेस्ट किया गया था। उसी मुकदमे के आरोपी परवेज अहमद और रईस अहमद फरार चल रहे थे। एटीएस ने उनको दबोच लिया है। दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

कार्यशालाओं में शामिल होते थे और ट्रेनिंग लेते थे आरोपी

सीएए-एनआरसी के समय से चल रहे विरोध प्रदर्शनों की आड़ में रईस अहमद असम व अन्य राज्यों के पीएफआई लीडर के सम्पर्क में था। दोनों आरोपी दिल्ली, यूपी, केरल आदि राज्यों में होने वाली गोष्ठियों और कार्यशालाओं में शामिल होते थे और ट्रेनिंग लेते थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों ही आरोपी अंडरग्राउंड हो गए थे और अपनी लोकेशन बदल रहे थे।

किस जिले से कितने संदिग्ध हिरासत में

जिन जिलों से पीएफआई कनेक्शन के शक में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनसे एटीएस यूनिट या संबंधित थाने में पूछताछ की जा रही है।

  • लखनऊ-9
  • सीतापुर-1
  • बाराबंकी-3
  • बलरामपुर-1
  • बहराइच-2
  • देवरिया-2
  • सिद्धार्थनगर-1
  • वाराणसी-8
  • आजमगढ़-3
  • कानपुर -2
  • गाजियाबाद-10
  • मेरठ-4
  • बुलंदशहर-1
  • सहारनपुर-1
  • शामली-11
  • मुजफ्फरनगर-3
  • मुरादाबाद-1
  • रामपुर-1
  • बिजनौर-5
  • अमरोहा-1

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न गोली, न जाल… भालू बनकर बिजनौर के किसानों ने निकाला बंदरों को भगाने का समाधान
पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!