UPATS: PFI कनेक्शन में 30 टीमों की 20 जिलों में 'रेड', 50-50 हजार के दो इनामी अरेस्ट, 70 हिरासत में-पूछताछ जारी

यूपी एटीएस ने इस्लामी कट्टरपंथी संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 70 संदिग्धों को 20 जिलों से हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पीएफआई कार्यकर्ताओं की तलाश में यह छापेमारी की गई।

लखनऊ (Lucknow News): यूपी एटीएस ने इस्लामी कट्टरपंथी संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 70 संदिग्धों को 20 जिलों से हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पीएफआई कार्यकर्ताओं की तलाश में यह छापेमारी की गई। रविवार को एटीएस की यह छापेमारी बेहद गोपनीय रही। अचानक प्रदेश भर के जिलों में एटीएस की टीमों ने संदिग्धों के ठिकानों पर धावा बोल दिया। छापेमारी के दौरान 50-50 हजार के दो इनामी भी गिरफ्तार किए गए हैं।

फरार चल रहे थे परवेज और रईस

Latest Videos

आपको बता दें कि राष्ट्र विरोधी व कट्टरपंथी भावनाएं भड़काने पर केंद्र सरकार ने सितम्बर 2022 में पीएफआई पर बैन लगा दिया था। उस समय पीएफआई से जुड़े लोगों पर देश भर में कार्रवाई की गई थी। वाराणसी के लोहता से अब्दुला सऊद अंसारी को अरेस्ट किया गया था। उसी मुकदमे के आरोपी परवेज अहमद और रईस अहमद फरार चल रहे थे। एटीएस ने उनको दबोच लिया है। दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

कार्यशालाओं में शामिल होते थे और ट्रेनिंग लेते थे आरोपी

सीएए-एनआरसी के समय से चल रहे विरोध प्रदर्शनों की आड़ में रईस अहमद असम व अन्य राज्यों के पीएफआई लीडर के सम्पर्क में था। दोनों आरोपी दिल्ली, यूपी, केरल आदि राज्यों में होने वाली गोष्ठियों और कार्यशालाओं में शामिल होते थे और ट्रेनिंग लेते थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों ही आरोपी अंडरग्राउंड हो गए थे और अपनी लोकेशन बदल रहे थे।

किस जिले से कितने संदिग्ध हिरासत में

जिन जिलों से पीएफआई कनेक्शन के शक में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनसे एटीएस यूनिट या संबंधित थाने में पूछताछ की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'