Atiq Murder: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के चौथे बेटे की एंट्री, वकील के बयान से चौंकाने वाले खुलासे

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के चौथे बेटे अहजम की इंट्री होती दिख रही है। वकील सौलत हनीफ के बयान से हुए खुलासे के बाद यह मामला सामने आया है। दरअसल, जिस फेसटाइम एप के जरिए वह असद, अतीक, अशरफ और शाइस्ता से बातें करता था।

प्रयागराज (Prayagraj News): उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के चौथे बेटे अहजम की इंट्री होती दिख रही है। वकील सौलत हनीफ के बयान से हुए खुलासे के बाद यह मामला सामने आया है। दरअसल, जिस फेसटाइम एप के जरिए वह असद, अतीक, अशरफ और शाइस्ता से बातें करता था। उस आईडी का कनेक्शन अहजम से पाया जा रहा है। हालांकि इसको लेकर पड़ताल की जा रही है।

सूत्रों की मानें तो वकील सौलत के घर बरामद फोन में से एक आईफोन भी था। उसकी गहनता से पड़ताल की गई तो फेसटाइम आईडी का पता चला था। सामने आया कि सौलत फेसटाइम एप का इस्तेमाल कर माफिया अतीक और उसके परिवार के सम्पर्क में रहता था।

Latest Videos

फेसटाइम आईडी के इंटरेस्टिंग नाम

सौलत की फेसटाइम एप की जांच में सामने आया कि उसकी अतीक, अशरफ और असद से बात होती थी। उनकी आईडी के नाम भी इंटरेस्टिंग ​रखे गए थे। अतीक की bade006@icloud.com, अशरफ की chote007@icloud.com और सौलत की advo10@icloud.com आईडी का पता चला। एक और आईडी का पता चला जो thakur008@icloud.com के नाम से बनी थी। पुलिस ने सौलत को बीते 3 अप्रैल को रिमांड पर लिया था।

अहजम की आईडी से कौन करता था बात?

पूछताछ में पता चला कि thakur008@icloud.com नाम की आईडी अतीक के नाबालिग बेटे अहजम की है। वकील ने पुलिस को जो बयान दिया है, उसके अनुसार वह लोग इन्हीं आईडी के जरिए बात करते थे। ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिरकार अहजम की आईडी से कौन बात करता था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक दो बच्चे लावारिस हालत में घूमते मिले थे। उन्हें राजरूपपुर स्थित बाल गृह में रखा गया है। यह अतीक के नाबालिग बेटे अहजम और अबान हैं। अहजम की उम्र 17.5 वर्ष और अबान 15 साल का है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts