Atiq Murder: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के चौथे बेटे की एंट्री, वकील के बयान से चौंकाने वाले खुलासे

Published : May 07, 2023, 10:14 AM ISTUpdated : May 07, 2023, 10:17 AM IST
umesh pal murder case and atiq ashraf murder

सार

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के चौथे बेटे अहजम की इंट्री होती दिख रही है। वकील सौलत हनीफ के बयान से हुए खुलासे के बाद यह मामला सामने आया है। दरअसल, जिस फेसटाइम एप के जरिए वह असद, अतीक, अशरफ और शाइस्ता से बातें करता था।

प्रयागराज (Prayagraj News): उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के चौथे बेटे अहजम की इंट्री होती दिख रही है। वकील सौलत हनीफ के बयान से हुए खुलासे के बाद यह मामला सामने आया है। दरअसल, जिस फेसटाइम एप के जरिए वह असद, अतीक, अशरफ और शाइस्ता से बातें करता था। उस आईडी का कनेक्शन अहजम से पाया जा रहा है। हालांकि इसको लेकर पड़ताल की जा रही है।

सूत्रों की मानें तो वकील सौलत के घर बरामद फोन में से एक आईफोन भी था। उसकी गहनता से पड़ताल की गई तो फेसटाइम आईडी का पता चला था। सामने आया कि सौलत फेसटाइम एप का इस्तेमाल कर माफिया अतीक और उसके परिवार के सम्पर्क में रहता था।

फेसटाइम आईडी के इंटरेस्टिंग नाम

सौलत की फेसटाइम एप की जांच में सामने आया कि उसकी अतीक, अशरफ और असद से बात होती थी। उनकी आईडी के नाम भी इंटरेस्टिंग ​रखे गए थे। अतीक की bade006@icloud.com, अशरफ की chote007@icloud.com और सौलत की advo10@icloud.com आईडी का पता चला। एक और आईडी का पता चला जो thakur008@icloud.com के नाम से बनी थी। पुलिस ने सौलत को बीते 3 अप्रैल को रिमांड पर लिया था।

अहजम की आईडी से कौन करता था बात?

पूछताछ में पता चला कि thakur008@icloud.com नाम की आईडी अतीक के नाबालिग बेटे अहजम की है। वकील ने पुलिस को जो बयान दिया है, उसके अनुसार वह लोग इन्हीं आईडी के जरिए बात करते थे। ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिरकार अहजम की आईडी से कौन बात करता था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक दो बच्चे लावारिस हालत में घूमते मिले थे। उन्हें राजरूपपुर स्थित बाल गृह में रखा गया है। यह अतीक के नाबालिग बेटे अहजम और अबान हैं। अहजम की उम्र 17.5 वर्ष और अबान 15 साल का है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी