फर्जी CBI अफसरों का पर्दाफाश! ऐसे करते थे डिजिटल अरेस्ट, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने फर्जी सीबीआई अफसर बनकर करोड़ों की ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये कंबोडियाई गिरोह से जुड़े थे और 'डिजिटल अरेस्ट' कर  लोगों के खाते खाली कर देते थे।

लखनऊ | उत्तर प्रदेश एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों अपराधी कंबोडिया से संचालित चीनी साइबर ठग गैंग की मदद से डिजिटल अपराध को अंजाम देते थे।

कैसे करते थे ठगी?

पुलिस के अनुसार, ये आरोपी सीबीआई, नारकोटिक्स और क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर लोगों को डराते और उनसे ठगी करते थे। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि कंबोडिया स्थित चीनी गैंग की मदद से वे डिजिटल तरीके से लोगों को "डिजिटल अरेस्ट" कर अकाउंट खाली करवा लेते थे।

Latest Videos

साइबर ठगी के बड़े मामलों का खुलासा

एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह एक सुनियोजित चेन बनाकर साइबर अपराध को अंजाम देता था। पिछले तीन-चार महीनों में उन्होंने कई बड़े साइबर ठगी के मामलों को अंजाम दिया, जिनमें:

 

कौन है अपराधी 

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम हर्ष, गगन, और शाम बताए गए हैं। तीनों की उम्र करीब 35 साल है। एसटीएफ का कहना है कि इनसे और भी अहम जानकारियां निकलने की संभावना है, जिससे कई और साइबर अपराधों का भंडाफोड़ हो सकता है।

एसटीएफ ने किया बड़ा भंडाफोड़

एसटीएफ ने कहा कि यह गैंग सात-आठ लेयर की चेन बनाकर काम करता था। इस जालसाजी में उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को डराकर डिजिटल तरीके से उनके अकाउंट खाली करना था।

यह भी पढ़े : 
CM योगी आदित्यनाथ: दुनिया अब भारत की ओर देख रही है

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश में नहीं थम रहा बवाल, मजबूर होकर लोगों ने उठा लिया ये बड़ा कदम
LIVE | LOK SABHA | RAJYA SABHA |
भारत का एक फैसला और... तेवर दिखा रहे बांग्लादेश की अकड़ हो गई कम
Maharashtra CM Oath: शपथग्रहण से पहले शिंदे ने फिर रखी शर्त, बढ़ गई फडणवीस की टेंशन?
एकनाथ शिंदे ने मंच पर की अजित पवार की खिंचाई, सुनते ही हंसने लगे BJP और शिवसेना के लोग