फर्जी CBI अफसरों का पर्दाफाश! ऐसे करते थे डिजिटल अरेस्ट, गिरफ्तार

Published : Dec 04, 2024, 05:41 PM IST
digital arrest cyber crime kozhikode native lost 1.5 crore money

सार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने फर्जी सीबीआई अफसर बनकर करोड़ों की ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये कंबोडियाई गिरोह से जुड़े थे और 'डिजिटल अरेस्ट' कर  लोगों के खाते खाली कर देते थे।

लखनऊ | उत्तर प्रदेश एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों अपराधी कंबोडिया से संचालित चीनी साइबर ठग गैंग की मदद से डिजिटल अपराध को अंजाम देते थे।

कैसे करते थे ठगी?

पुलिस के अनुसार, ये आरोपी सीबीआई, नारकोटिक्स और क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर लोगों को डराते और उनसे ठगी करते थे। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि कंबोडिया स्थित चीनी गैंग की मदद से वे डिजिटल तरीके से लोगों को "डिजिटल अरेस्ट" कर अकाउंट खाली करवा लेते थे।

साइबर ठगी के बड़े मामलों का खुलासा

एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह एक सुनियोजित चेन बनाकर साइबर अपराध को अंजाम देता था। पिछले तीन-चार महीनों में उन्होंने कई बड़े साइबर ठगी के मामलों को अंजाम दिया, जिनमें:

  • नोएडा: आईसीआईसीआई बैंक के बिजनेस अकाउंट से ₹8 करोड़ की ठगी।
  • जयपुर: केवी बैंक के अकाउंट से ₹1.5 करोड़ की ठगी।
  • दिल्ली: केनरा बैंक के अकाउंट से ₹1.5 करोड़ की ठगी। 
  • केरल: यस बैंक के खाते से ₹3 करोड़ की ठगी।

 

कौन है अपराधी 

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम हर्ष, गगन, और शाम बताए गए हैं। तीनों की उम्र करीब 35 साल है। एसटीएफ का कहना है कि इनसे और भी अहम जानकारियां निकलने की संभावना है, जिससे कई और साइबर अपराधों का भंडाफोड़ हो सकता है।

एसटीएफ ने किया बड़ा भंडाफोड़

एसटीएफ ने कहा कि यह गैंग सात-आठ लेयर की चेन बनाकर काम करता था। इस जालसाजी में उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को डराकर डिजिटल तरीके से उनके अकाउंट खाली करना था।

यह भी पढ़े : 
CM योगी आदित्यनाथ: दुनिया अब भारत की ओर देख रही है

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल