सावधान लखनऊ! 5 चालान हुए तो कैंसिल हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस - पुलिस का बड़ा ऐलान

Published : Nov 03, 2025, 11:45 PM IST
lucknow police new rule driving license cancel after 5 challan

सार

लखनऊ पुलिस ने नया फरमान जारी किया है, जिन वाहनों के 5 या 6 चालान होंगे, उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। JCP बबलू कुमार ने यातायात माह के शुभारंभ पर लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर अब और सख्ती होने वाली है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के जॉइंट पुलिस कमिश्नर (यातायात) बबलू कुमार ने घोषणा की है कि जिन वाहनों पर 5 या 6 चालान दर्ज हो जाएंगे, उनके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द (Cancel) कर दिए जाएंगे। यह निर्णय उन्होंने सोमवार को ‘यातायात माह’ और सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के मौके पर लिया।

ट्रैफिक माह की शुरुआत, सख्त हुई लखनऊ पुलिस

पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान JCP बबलू कुमार ने सड़क सुरक्षा जागरूकता टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन अब सिर्फ अपील नहीं, बल्कि सख्त कार्रवाई का विषय होगा।

“जो वाहन मालिक बार-बार नियम तोड़ेंगे, उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। जनता को जागरूक करना हमारा मकसद है, लेकिन नियम तोड़ने वालों को चेतावनी भी जरूरी है।” — JCP बबलू कुमार

लखनऊ पुलिस ने बताया कि पूरा नवंबर माह ‘यातायात माह’ के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें सड़क सुरक्षा रैलियां, पोस्टर अभियान और ट्रैफिक अवेयरनेस कैंप आयोजित होंगे।

यह भी पढ़ें: School Holiday : लगातार 4 दिन की छुट्टी, 3 से 6 नवंबर तक स्कूलों में ताले?

लेकिन सवाल उठता है: लागू कैसे होगा ये फरमान?

यह घोषणा भले ही चर्चा में है, पर कानूनी दृष्टि से इस पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, गाड़ी संपत्ति की श्रेणी में आती है, और इसे किसी के भी नाम से खरीदा जा सकता है — जरूरी नहीं कि उस व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस हो। लखनऊ में ही बड़ी संख्या में वाहन ऐसे हैं, जो महिलाओं के नाम पर खरीदे गए हैं, जबकि वाहन चलाने वाले पुरुष हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर गाड़ी पत्नी के नाम पर है और चालान पति के नाम दर्ज हो रहे हैं, तो लाइसेंस किसका निरस्त होगा?

क्या पुलिस के पास लाइसेंस निरस्त करने का अधिकार है?

कानून के अनुसार, ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की शक्ति पुलिस के पास नहीं होती। यह अधिकार केवल परिवहन विभाग (RTO) के पास होता है। पुलिस केवल चालान रिपोर्ट और ट्रैफिक उल्लंघन के दस्तावेज़ RTO को भेज सकती है, जिसके बाद विभाग तय करता है कि लाइसेंस निलंबित या निरस्त होगा या नहीं।

मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार, किसी भी व्यक्ति का लाइसेंस तभी निरस्त किया जा सकता है जब:

  • वह रैश ड्राइविंग या खतरनाक ड्राइविंग करे,
  • शराब पीकर वाहन चलाए,
  • किसी की जान को खतरा पहुंचाए,
  • या लापरवाही से गंभीर दुर्घटना का कारण बने।

सिर्फ चालान की संख्या बढ़ जाने से लाइसेंस सीधे निरस्त नहीं किया जा सकता, जब तक कि ट्रैफिक विभाग जांच कर दोषी न पाए।

जागरूकता और डर - दोनों की जरूरत

ट्रैफिक विशेषज्ञों का कहना है कि पुलिस का उद्देश्य जनता को नियमों के प्रति सतर्क करना है। हालांकि, ऐसे आदेशों को कानूनी और प्रशासनिक रूप से संतुलित तरीके से लागू करना जरूरी है सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. अनीता तिवारी कहती हैं “ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए सख्ती जरूरी है, लेकिन जनता को डराने के बजाय शिक्षित करना ज्यादा असरदार तरीका है।”

लखनऊ पुलिस का यह फैसला एक सख्त कदम है, जो ट्रैफिक अनुशासन को मजबूत कर सकता है, लेकिन इसकी कानूनी प्रक्रिया और व्यावहारिकता पर सवाल कायम हैं। अब देखना यह होगा कि यह फरमान सिर्फ चेतावनी बनकर रह जाता है या सच में ट्रैफिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम साबित होता है।

यह भी पढ़ें: महक और परी का ‘सड़क शो’ वायरल, ऑटो ड्राइवर से भिड़ीं, लोग बोले - पब्लिसिटी स्टंट!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर
पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल, पति ने MMS बनाकर सोशल मीडिया पर उड़ाई इज्जत