योगी सरकार की पहल से माटीकला उत्पादों की बिक्री में 27.7% की बढ़ोतरी, कारीगरों की आय में इजाफा

Published : Nov 03, 2025, 07:19 PM IST
yogi government up matikala board fairs 2025 sales growth artisan empowerment

सार

उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के मेलों में 2025-26 में ₹4.20 करोड़ की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष से 27.7% अधिक है। योगी सरकार की पहल से कारीगरों की आय में वृद्धि, पारंपरिक कला को नई पहचान और बाजार में बढ़ी मांग दर्ज की गई।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में आयोजित माटीकला मेलों ने प्रदेश के कारीगरों और हस्तशिल्प उत्पादों के विपणन में नई ऊर्जा भरी है। इस अवधि में 10 दिवसीय माटीकला महोत्सव, 7 दिवसीय क्षेत्रीय मेले और 3 दिवसीय लघु माटीकला मेले आयोजित किए गए। कुल 691 दुकानों में ₹4,20,46,322 की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष 2024-25 की ₹3,29,28,410 की तुलना में ₹91,17,912 अधिक है। यह लगभग 27.7% की वृद्धि दर्शाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोकस परंपरागत शिल्पों और कारीगरों के उत्थान पर है, ताकि उनके उत्पादों को देश-विदेश में पहचान मिल सके।

70 जिलों में आयोजित माटीकला मेले, खरीदारों की बढ़ी रुचि

लखनऊ के खादी भवन में 10 से 19 अक्टूबर 2025 तक आयोजित 10 दिवसीय माटीकला महोत्सव में 56 दुकानों ने ₹1,22,41,700 की बिक्री की। गोरखपुर, आगरा, कानपुर देहात और मुरादाबाद में 13 से 19 अक्टूबर तक चले क्षेत्रीय मेलों में 126 दुकानों से ₹78,84,410 का विक्रय हुआ। वहीं, प्रदेश के 70 जिलों में 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित लघु माटीकला मेलों में 509 दुकानों द्वारा ₹2,19,20,212 की बिक्री दर्ज की गई। यह दर्शाता है कि माटीकला उत्पादों के प्रति उपभोक्ताओं का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है।

कम दुकानों के बावजूद बढ़ी बिक्री, गुणवत्ता और सहयोग बने सफलता की कुंजी

पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 878 दुकानों द्वारा ₹3,29,28,410 की बिक्री दर्ज की गई थी। इस वर्ष दुकानों की संख्या कम रही, फिर भी कुल विक्रय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। यह इस बात का प्रमाण है कि उत्पादों की गुणवत्ता, प्रदर्शन की बेहतर व्यवस्था और विपणन सहयोग ने सकारात्मक प्रभाव डाला। माटीकला बोर्ड का लक्ष्य है कि प्रशिक्षण, डिजाइन विकास, ब्रांडिंग और आधुनिक विपणन तकनीकों के माध्यम से कारीगरों को दीर्घकालिक आर्थिक सशक्तिकरण मिले। आगामी वर्षों में उपभोक्ता आधारित कार्यक्रमों से कारीगरों की आय और दक्षता में और वृद्धि की जाएगी।

योगी सरकार की पहल से संरक्षित हो रही पारंपरिक कला

योगी सरकार ने परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों की सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक मजबूती और तकनीकी विकास के लिए उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड का गठन किया। इस कदम से हजारों परिवारों को आत्मनिर्भरता का नया आधार मिला है। सरकार ने प्रजापति समुदाय के माटीकला कारीगरों को राहत देते हुए गांवों के तालाबों से मिट्टी निकालने की व्यवस्था निःशुल्क कर दी है। इससे कच्चे माल की उपलब्धता आसान हुई और लागत में कमी आई। यह दर्शाता है कि सरकार पारंपरिक कला को आधुनिक विपणन और नवाचार के माध्यम से वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में गंभीर है।

कारीगरों को मिल रहा है सीधा बाजार और बढ़ रही ब्रांड वैल्यू

माटीकला बोर्ड के महाप्रबंधक ने बताया कि योगी सरकार के समर्थन और बोर्ड के प्रयासों से कारीगरों को सीधे उपभोक्ताओं से जुड़ने का अवसर मिला है। मेलों में खरीदारों ने स्थानीय शिल्प और पारंपरिक उत्पादों को उत्साहपूर्वक अपनाया। इससे न केवल कारीगरों की आय बढ़ी, बल्कि माटीकला उत्पादों की ब्रांड वैल्यू भी मजबूत हुई है। आगामी वर्षों में इन मेलों का दायरा और बढ़ाया जाएगा ताकि उत्तर प्रदेश के माटीकला उत्पाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँच सकें।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!
लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर