
लखनऊ। रेल यात्रियों के लिए दिसंबर की शुरुआत बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। लंबे इंतजार के बाद लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की संचालन तिथि तय कर दी गई है। उद्घाटन तो पहले ही हो चुका था, लेकिन अब 9 दिसंबर से यह हाई-स्पीड ट्रेन पटरियों पर दौड़ने को तैयार है। इससे यात्रियों को लगभग 526 किलोमीटर की दूरी मात्र 7 घंटे 45 मिनट में पूरी करने की सुविधा मिलेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस की तेज रफ्तार का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि लखनऊ से सीतापुर पहुँचने में यह केवल 50 मिनट का समय लेगी। यह नया विकल्प विद्यार्थियों, किसानों, कारोबारियों और रोज़ाना सफर करने वालों के लिए बेहद फायदेमंद होगा।
यह भी पढ़ें: UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि
रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह ट्रेन न केवल यात्रा को तेज और सुगम बनाएगी, बल्कि इस क्षेत्र में औद्योगिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विकास को भी रफ्तार देगी।
लखनऊ (गोमतीनगर) से सहारनपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस
लखनऊ और पश्चिमी यूपी के बीच यह सुपरफास्ट कनेक्टिविटी कई क्षेत्रों में विकास की नई संभावनाएँ खोलेगी।
यात्रियों में इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि अब सफर न केवल तेज होगा बल्कि अधिक आरामदायक भी।
यह भी पढ़ें: पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल, पति ने MMS बनाकर सोशल मीडिया पर उड़ाई इज्जत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।