BJP द्वारा जारी निकाय चुनाव गीत को लेकर शिवपाल यादव ने किया पलटवार, कहा- पार्टी अब किसी का भी चरित्र हनन करने वाली बन गई है पाठशाला

सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने यूपी निकाय चुनाव के लिए जारी किए गए बीजेपी के गीत पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा है कि पार्टी अब किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारियों में लगी हुई हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने यूपी निकाय चुनाव के लिए जारी किए गए बीजेपी के गीत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है। उन्होंने आगे कहा कि सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं। इतना ही नहीं वह आगे कहते है कि तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे।

कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने किया है सपा पर कटाक्ष

Latest Videos

दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर एक गीत जारी किया है। जिसमें समाजवादी पार्टी राज में कानून व्यवस्था को लेकर कटाक्ष किया गया है। इस पर शिवपाल यादव ने नाराजगी जाहिर की है। निकाय चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। इसी बीच 24 अप्रैल यानी सोमवार की सुबह 9 बजे भाजपा उत्तर प्रदेश के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 4:27 मिनट का एक वीडियो शेयर किया गया। इस गीत को पोस्ट करते हुए लिखा- गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए...दंगों में फिर से यूपी को वापस जलाइए...

महापौर का प्रत्याशी के बाद भी बीजेपी में हुई शामिल

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि नामांकन के आखिरी दिन से पहले उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि समाजवादी पार्टी ने इन्हें महपौर का प्रत्याशी भी घोषित किया था मगर रविवार को उन्होंने सपा से नाता तोड़कर हर किसी को चौंका दिया है। रविवार को लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है। इसकी वजह से समाजवादी पार्टी में खलबली मच गई है। दूसरी ओर अब गीत पोस्ट करने के बाद सपा व बीजेपी में एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए दिख रहे हैं।

ज्ञानवापी मस्जिद के 7 मामलों को लेकर फिर टली सुनवाई, जानिए अब कब होगा इन सभी प्रकरण पर फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts