BJP द्वारा जारी निकाय चुनाव गीत को लेकर शिवपाल यादव ने किया पलटवार, कहा- पार्टी अब किसी का भी चरित्र हनन करने वाली बन गई है पाठशाला

सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने यूपी निकाय चुनाव के लिए जारी किए गए बीजेपी के गीत पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा है कि पार्टी अब किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारियों में लगी हुई हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने यूपी निकाय चुनाव के लिए जारी किए गए बीजेपी के गीत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है। उन्होंने आगे कहा कि सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं। इतना ही नहीं वह आगे कहते है कि तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे।

कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने किया है सपा पर कटाक्ष

Latest Videos

दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर एक गीत जारी किया है। जिसमें समाजवादी पार्टी राज में कानून व्यवस्था को लेकर कटाक्ष किया गया है। इस पर शिवपाल यादव ने नाराजगी जाहिर की है। निकाय चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। इसी बीच 24 अप्रैल यानी सोमवार की सुबह 9 बजे भाजपा उत्तर प्रदेश के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 4:27 मिनट का एक वीडियो शेयर किया गया। इस गीत को पोस्ट करते हुए लिखा- गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए...दंगों में फिर से यूपी को वापस जलाइए...

महापौर का प्रत्याशी के बाद भी बीजेपी में हुई शामिल

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि नामांकन के आखिरी दिन से पहले उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि समाजवादी पार्टी ने इन्हें महपौर का प्रत्याशी भी घोषित किया था मगर रविवार को उन्होंने सपा से नाता तोड़कर हर किसी को चौंका दिया है। रविवार को लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है। इसकी वजह से समाजवादी पार्टी में खलबली मच गई है। दूसरी ओर अब गीत पोस्ट करने के बाद सपा व बीजेपी में एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए दिख रहे हैं।

ज्ञानवापी मस्जिद के 7 मामलों को लेकर फिर टली सुनवाई, जानिए अब कब होगा इन सभी प्रकरण पर फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश