सुल्तानपुर रोड पर बनेगा 'मिनी सिंगापुर'! जानिए लखनऊ की सबसे बड़ी हाईटेक आईटी सिटी की पूरी प्लानिंग

Published : Aug 03, 2025, 11:04 AM IST
lucknow sultanpur road it city launch 2025 lda hightech township

सार

Sultanpur Road Hightech Township: लखनऊ के सुल्तानपुर रोड पर एलडीए द्वारा 2858 एकड़ में हाईटेक आईटी सिटी विकसित की जा रही है, जिसमें आवासीय प्लॉट, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और वर्ल्ड क्लास सुविधाएं शामिल होंगी।

Lucknow IT City Project: एक समय था जब लखनऊ के सुल्तानपुर रोड का नाम सुनते ही लोग रास्ता बदल लेते थे। शाम ढलते ही ये इलाका वीरान और डरावना लगता था। लेकिन अब वही सुल्तानपुर रोड राजधानी के सबसे तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में शामिल हो चुका है। प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं और निवेशकों की नजरें इसी दिशा में टिकी हैं। अब इसी इलाके में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) एक अत्याधुनिक आईटी सिटी बसाने जा रहा है।

आईटी सिटी की खासियत क्या होगी?

एलडीए द्वारा प्रस्तावित यह आईटी सिटी अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी। इसकी कुल योजना 2,858 एकड़ में फैली होगी, जिसमें से 1696 एकड़ हाईटेक सिटी के लिए आरक्षित है। यह क्षेत्र एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, प्रमुख अस्पतालों और स्कूलों से कुछ ही मिनट की दूरी पर स्थित होगा, जिससे यहां रहने और काम करने वाले लोगों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Meerut Crime: पति ने लॉकेट पहनाने के बहाने 7 माह की गर्भवती पत्नी का गला रेत डाला, वजह सुन चौंक जाएंगे आप

कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी इस हाईटेक सिटी में?

यह आईटी सिटी सिर्फ ऑफिस स्पेस का जमावड़ा नहीं होगी, बल्कि एक आत्मनिर्भर टाउनशिप के रूप में विकसित की जा रही है। इसमें प्रस्तावित हैं:

  • कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मॉल
  • इंडोर स्टेडियम और एम्युसमेंट पार्क
  • वर्ल्ड क्लास स्कूल और हॉस्पिटल
  • सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
  • ग्रीन बेल्ट और गोल्फ कोर्स
  • पेट्रोल पंप और अन्य जरूरी सुविधाएं

कितने और किस साइज के प्लॉट होंगे?

एलडीए की योजना के अनुसार, 72 वर्ग मीटर से लेकर 1250 वर्ग मीटर तक के लगभग 4000 से 5000 आवासीय भूखंड विकसित किए जाएंगे। इनमें से सबसे ज्यादा प्लॉट 200 वर्ग मीटर के होंगे। आईटी सिटी को सात सेक्टरों में बांटा जाएगा, जिनके नाम सप्त ऋषियों के आधार पर रखे जाएंगे।

क्या EWS और LIG वर्ग के लिए भी कुछ है?

बिलकुल। इस योजना का एक बड़ा हिस्सा आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लोगों के लिए आरक्षित किया गया है। लगभग 25,609 मकान और प्लॉट इन वर्गों के लिए विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा, बड़े भूखंडों पर ग्रुप हाउसिंग की भी योजना है, हालांकि एलडीए ने फिलहाल फ्लैट निर्माण बंद कर प्लॉट बिक्री की ओर रुख किया है।

इस हाईटेक आईटी सिटी परियोजना को 2025 की दिवाली के आसपास लॉन्च करने की योजना है। इससे पहले डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनकर तैयार हो चुकी है और शासन को भेजी जा चुकी है। जैसे ही सर्किल रेट रिवाइज होंगे, प्लॉट की कीमतें तय कर दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें: पत्नी को गैर मर्द के साथ रंगे हाथों पकड़ा, फिर जो हुआ वह रोंगटे खड़े कर देगा!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जाति के नाम पर बांटने वालों को CM योगी की खुली चेतावनी, कहा- विदेश में होटल बनाते हैं ये लोग…
ये हे बनारस की खास मिठाई: साल में 3 माह मिलती, कहते इसे हेल्थ का एटमबम