
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक तांत्रिक की घिनौनी करतूत सामने आई है। बीमारी ठीक करने के नाम पर झाड़-फूंक करने आए तांत्रिक ने महिला को दबोच लिया और उसके कपड़े उतार दिए। महिला उसके वश में थी तो उसकी सारी बाते मानते चली गई। इसी बीच महिला से तांत्रिक छेड़छाड़ करने लगा, जिसका महिला लगातार विरोध कर रही थी, इसी बीच महिला को होश आया तो वो खुद को इस हालत में देखकर चिल्लाने लगी। परिजन गेट के बाहर इलाज खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। महिला की आवाज सूनकर जब दरवाजा खोला गया तो सभी अपनी सिर पकड़ लिए। परिजनों ने तुरंत पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके से आरोपी तांत्रिक को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया।
दरअसल, यह मामला आशियाना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स की पत्नी बीमार थी। इलाज के बजाय उसने झाड़-फूंक के लिए एक तांत्रिक को घर बुलाया। तांत्रिक ने यह कहकर परिवार के सभी सदस्यों को बाहर भेज दिया कि वह कमरे में अकेले तांत्रिक क्रिया करेगा और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
ये भी पढ़ें- यूपी के इस गांव का नाम लेने में शर्माती हैं लड़कियां, बोलकर छुपाती हैं अपना चेहरा
आरोप है कि तांत्रिक ने भूत-प्रेत भगाने के बहाने महिला से अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और उसके कपड़े उतार दिए। महिला ने विरोध करते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन तांत्रिक ने बाहर खड़े परिजनों को डराकर उसे कमरे में नहीं घुसने दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आशियाना थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, अश्लील हरकत और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- अब शवों के लिए नहीं होगा लंबा इंतजार, यूपी सरकार ने बदली पोस्टमार्टम की गाइडलाइन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।