लखनऊ में मनचलों की दबंगई: सड़क पर युवतियों से छेड़खानी, CCTV में कैद हुई घटना

Published : Jan 28, 2025, 05:04 PM IST
lucknow teen girls harassment phone snatching incident caught on cctv

सार

लखनऊ में दो युवतियों से छेड़खानी और मोबाइल छीनने की घटना CCTV में कैद। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। पीजीआई थाना क्षेत्र में दो युवतियों के साथ हुई छेड़खानी की घटना ने शहरवासियों को झकझोर दिया है। मनचलों ने न सिर्फ लड़कियों को परेशान किया, बल्कि विरोध करने पर एक युवती का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

CCTV फुटेज में दिखी मनचलों की हरकत

घटना के CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो लड़कियां सड़क पर पैदल जा रही थीं, तभी बाइक सवार दो युवक उनके पास रुके और छेड़खानी करने लगे। लड़कियों ने पीछे हटकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन मनचले उन्हें रोकते रहे। जब एक लड़की ने शोर मचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी

घटना के बाद पीड़ित युवतियों ने पीजीआई थाने में शिकायत दर्ज कराई। लखनऊ पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : अयोध्या में 15 दिन न आएं…राम मंदिर ट्रस्ट की अपील, जानिए क्या है कारण?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ