लखनऊ मेयर के लिए पूर्व सीएम मुलायम की बहू अपर्णा यादव समेत है कई मुख्य दावेदार, जानिए कौन-कौन है शामिल

लखनऊ महापौर के पद लिए के लिए पूर्व सीएम स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव व बाबू बनारसी दास की बहू अलका दास भी मुख्य दावेदारों में शामिल है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महापौर की सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी से पूर्व व मौजूदा डिप्टी सीएम की पत्नियों के अलावा भी दो पूर्व सीएम की बहुएं भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक सकती हैं। यह सीट महिला होने के बाद भी इनके नामों पर तेजी से चर्चा हो रही है। दावेदारी में कई और भी नाम शामिल है लेकिन इन्हें प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। इस वजह से महापौर सीट को लेकर होने वाला चुनाव रोचक होगा।

पहले के चुनावों में भी आया था इनका नाम

Latest Videos

पहले के चार चुनावों में महापौर की सीट पर लगातार भाजपा का कब्जा रहा है लेकिन इससे पहले यह सीट कांग्रेस के पास थी। इसके शहर की दूसरी महिला महापौर बनने के लिए कई बड़े नाम चर्चा में हैं। जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व महापौर डॉ. दिनेश शर्मा की पत्नी जय लक्ष्मी शर्मा का नाम प्रमुख है। इसके अलावा मौजूदा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक का नाम भी चर्चा में है। इससे पहले के चुनाव में भी उनका नाम आया था।

महापौर के लिए यह नाम भी है शामिल

दूसरी ओर पूर्व सीएम स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबू बनारसी दास की बहू अलका दास का नाम भी प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है। वर्तमान में अपर्णा यादव बीजेपी में हैं। इसके अलावा निर्वतमान महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ उनकी बहू रेशू भाटिया के नाम की भी चर्चा है। साथ ही विधायक नीरज बोरा की पत्नी बिंदु बोरा और भाजपा नेता सुधीर हलवासिया की पत्नी माधुरी हलवासिया के नाम जोरों पर है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी से पिछली बार मीरा वर्धन ने चुनाव लड़ा था। इस बार भी उनकी दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है। इस बात की चर्चा है कि पार्टी में उनसे बेहतर प्रत्याशी सामने नहीं आया है।

पति को जंजीर में बांधकर रखती थी पत्नी, 3 दिनों से नहीं दिया था खाना-पानी, पुलिस ने बचाई जान

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी