चूल्हे की चिंगारी से स्वाहा हो गया पूरा घर, पाई-पाई का मोहताज हुआ पीलीभीत का परिवार

Published : Apr 11, 2023, 03:28 PM IST
pilibhit accident

सार

यूपी के पीलीभीत में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार के द्वारा मामले में प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है।

पीलीभीत: छप्परपोश घर में खाना बनाने के दौरान हुए एक हादसे ने परिवार को तबाह कर दिया है। खाना बनाने के दौरान चूल्हे से उठी चिंगारी के छप्पर पर गिरते ही आग भड़क उठी। ग्रामीणों ने आग बुझाने को लेकर काफी प्रयास किया लेकिन उससे पहले सारा सामान और नकदी जलकर राख हो गई।

परिवार के पास नहीं बची सिर छिपाने की जगह

आपको बता दें कि माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव सेल्हा निवासी पंकज विश्वार सोमवार की देर रात अपने परिवार के साथ छप्परपोश घर में ही थे। पंकज और उनके दो बच्चे, ससुर घर के अंदर ही थे। इस दौरान पंकज की पत्नी झरना विश्वास के द्वारा चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। भोजने बनाने के दौरान उठी चिंगारी छप्पर पर जा गिरी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। महज कुछ ही देर में पूरा घर जलकर राख हो गया। घर में रखा सामान और रुपए भी आग के चपेट में आकर जल गए। ग्रामीणों ने एकजुट होकर जब तक आग बुझाई, तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इस बीच परिवार के लिए सिर छिपाने तक की जगह नहीं बची। पीड़ित परिवार के लिए भोजन और अन्य चीजों की व्यवस्था भी आसपास के लोगों के द्वारा करवाई गई।

ग्रामीणों के प्रयास के बाद भी नहीं मिली सफलता

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार प्रशासन से मुआवजा मिलने की आस में बैठा हुआ है। परिवार को लोगों का कहना है कि इस अग्निकांड ने उनका सब कुछ छीन लिया है। उनके पास कुछ भी नहीं बचा है। घर-गृहस्थी का जो भी सामान था उसे उन्होंने अपनी आंखों के सामने जलते हुए देखा। इस बीच ग्रामीणों के द्वारा प्रयास भी किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इस मामले में अधिकारियों से सरकारी मदद को लेकर गुहार लगाई गई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि उन्हें कोई भी सरकारी सहायता मिल जाती है तो यह उनके लिए काफी मददगार होगा।

अतीक अहमद को साबरमती जेल से दोबारा यूपी ला रही पुलिस, माफिया ने कहा- इनकी नीयत ठीक नहीं

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त