सार
यूपी के बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी अपने पति को जंजीरों में बांधकर रखती थी। पुलिस के द्वारा युवक को मुक्त करवाया गया। मामले में पड़ताल की जा रही है।
बिजनौर: जनपद के नूरपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति को जंजीरों में बांधकर कमरे में कैद किया। इस बीच उसका पति भूख प्यास से तड़पता रहा। मामले की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस की टीम पहुंची तो युवक की बेड़ियां काटी गई और उसे बंधनमुक्त करवाया गया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कमरे से कराहने की आवाज सुनकर पुलिस से की गई शिकायत
आपको बता दें कि नूरपुर थाना इलाके के मुरादाबाद मार्ग पर एक मकान से युवक की आवाज आ रही थी। दूसरी मंजिल पर बने कमरे में व्यक्ति के कराहने की आवाज आ रही थी। इसी बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो मकान की दूसरी मंजिल परबने कमरे में एक व्यक्ति खिड़की पर लेटा था। युवक के हाथ और पैर में जंजीर बंधी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को पानी पिलाया और बेड़ियां काटकर उसे बंधनमुक्त करवाया। बताया गया कि मोहल्ला रामनगर का रहने वाला मोहम्मद हाशिम मुरादाबाद रोड पर अस्पताल चलाता है। उसे उसकी पत्नी के द्वारा कमरे में कैद किया गया था। पुलिस ने हाशिम को मुक्त करवाकर उसे पीएचसी में भर्ती करवाया। हाशिम ने जानकारी दी कि उसे तीन दिन तक जंजीरों में बांधकर रखा गया था। इस दौरान उसे खाने-पीने के लिए भी कुछ नहीं दिया जाता था। मामले में पुलिस को पत्नी आफरीन के खिलाफ तहरीर भी दी गई है।
हाशिम ने की थी दूसरी शादी
थानाध्यक्ष नीरज शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई कि हाशिम और उसकी पत्नी के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा था। कई बार हाशिम के द्वारा उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत की जा चुकी है। फिलहाल पुलिस ने हाशिम का मेडिकल करवाने के लिए उसे भेजा और मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि हाशिम ने आफरीन से दूसरी शादी की थी। उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। उसकी शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था। हाशिम को पहली पत्नी से दो बच्चे भी हैं।
चूल्हे की चिंगारी से स्वाहा हो गया पूरा घर, पाई-पाई का मोहताज हुआ पीलीभीत का परिवार