पुलिसवाली के पीछे पड़ा युवक, ब्लैक लिस्ट में डाले 87 नंबर, फिर भी नहीं माना

Published : Aug 20, 2024, 06:01 PM IST
policewali

सार

प्रयागराज का एक युवक पुलिसकर्मी युवती के पीछे पड़ गया है। वह उससे दोस्ती कर शादी करना चाहता है। लेकिन पुलिसवाली ने साफ इंकार कर दिया है। इसके बावजूद भी वह परेशान कर रहा है। 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक युवक पुलिसवाली लड़की के पीछे पड़ा है। वह उससे दोस्ती कर शादी करना चाहता है। जबकि युवती उसे बिल्कुल पसंद नहीं करती है। ऐसे में उसने आरोपी के 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में परेशान होकर उसने युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी है।

प्रयागराज का है युवक

महिला पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया है कि प्रयागराज का निवासी अंशुमान पांडेय उसे पिछले 5 महीनों से परेशान कर रहा है। उसने युवक से बात करने से साफ मना कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी वह नहीं मान रहा है। लड़की जब उसका फोन नहीं उठाती है तो वह हर बार नए नंबर से कॉल करता है। हद से ज्यादा परेशान होने पर पुलिसवाली ने आरोपी के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसी के साथ जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन ​भी दिया है।

फोटो वायरल करने की दे रहा धमकी

महिला पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसके कुछ फोटो को एडिट किया है। जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। वह जब भी फोन करता है। युवती से दोस्ती कर शादी करने के लिए दबाव बनाता है। लेकिन वह हमेशा शादी से इंकार करती है।

यह भी पढ़ें : चाचा भतीजी ने की लव मैरिज, 10 साल से चल रहा था अफेयर

सनकी आशिक की संभावना

दरअसल कुछ आशिक सनकी टाइप के होते हैं। जो लड़की के मना करने के बाद भी नहीं मानते हैं। ये युवक भी कुछ इसी तरह का नजर आ रहा है। ​जो पुलिसकर्मी के बार बार नंबर ब्लॉक करने के बाद भी नहीं मान रहा है। ऐसे आशिक को पुलिस ही ठीक कर सकती है। इसी कारण पुलिसवाली महिला ने अब एफआईआर दर्ज करा दी है।

यह भी पढ़ें : शादी से पहले महिला सिपाही ने किया सुसाइड, मंगेतर से कर रही थी बात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ