खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा-यमुना, UP में 22 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण गंगा और यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

subodh kumar | Published : Aug 20, 2024 7:23 AM IST

प्रयागराज. जहां कई प्रदेशों में पिछले 15 दिनों से बारिश के अते पते नहीं है। वहीं यूपी में जोरदार बारिश के चलते प्रयागराज में गंगा यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कई जिलों में बाढ़ के हालात बन रहे हैं। निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दे दी है।

22 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

Latest Videos

मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले तीन दिनों में लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, गोंडा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, पीलीभीत, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या आदि जिलों में भारी बारिश की संभावना है। यहां 20 से 22 अगस्त तक तीन दिन जोरदार बारिश होगी। क्योंकि एक बार फिर मौसम में बदलाव होने जा रहा है। अब फिर से चारों तरफ पानी ही पानी हो जाएगा।

34 जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि अगले तीन दिन में प्रदेश के करीब 34 जिलों में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश होगी। इससे नदी नालों में बाढ़ आने के साथ ही डेमों के गेट खोलने की जरूरत भी पड़ेगी। इस कारण निचली बस्तियों में रहने वाले लोग, डूब क्षेत्र में आनेवाले लोग अलर्ट रहें। वे कुछ दिनों के लिए सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। ताकि अचानक वि​परित स्थिति बनने पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए।

यह भी पढ़ें : शादी से पहले महिला सिपाही ने किया सुसाइड, मंगेतर से कर रही थी बात

84 मीटर पर है खतरे का निशान

जानकारी के अनुसार यूपी के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर है। क्योंकि पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है। यहां खतरे का निशान 84 मीटर है। मौसम विभाग ने 20 अगस्त से 22 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में इन नदियों में भी जल स्तर काफी हद तक बढ़ने की संभावना है। इसलिए मौसम विभाग द्वारा आमजन को अलर्ट किया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार की विपरित परिस्थति नहीं बने।

यह भी पढ़ें : चाचा भतीजी ने की लव मैरिज, 10 साल से चल रहा था अफेयर

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts