खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा-यमुना, UP में 22 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट

Published : Aug 20, 2024, 12:53 PM IST
ganga

सार

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण गंगा और यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

प्रयागराज. जहां कई प्रदेशों में पिछले 15 दिनों से बारिश के अते पते नहीं है। वहीं यूपी में जोरदार बारिश के चलते प्रयागराज में गंगा यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कई जिलों में बाढ़ के हालात बन रहे हैं। निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दे दी है।

22 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले तीन दिनों में लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, गोंडा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, पीलीभीत, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या आदि जिलों में भारी बारिश की संभावना है। यहां 20 से 22 अगस्त तक तीन दिन जोरदार बारिश होगी। क्योंकि एक बार फिर मौसम में बदलाव होने जा रहा है। अब फिर से चारों तरफ पानी ही पानी हो जाएगा।

34 जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि अगले तीन दिन में प्रदेश के करीब 34 जिलों में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश होगी। इससे नदी नालों में बाढ़ आने के साथ ही डेमों के गेट खोलने की जरूरत भी पड़ेगी। इस कारण निचली बस्तियों में रहने वाले लोग, डूब क्षेत्र में आनेवाले लोग अलर्ट रहें। वे कुछ दिनों के लिए सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। ताकि अचानक वि​परित स्थिति बनने पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए।

यह भी पढ़ें : शादी से पहले महिला सिपाही ने किया सुसाइड, मंगेतर से कर रही थी बात

84 मीटर पर है खतरे का निशान

जानकारी के अनुसार यूपी के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर है। क्योंकि पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है। यहां खतरे का निशान 84 मीटर है। मौसम विभाग ने 20 अगस्त से 22 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में इन नदियों में भी जल स्तर काफी हद तक बढ़ने की संभावना है। इसलिए मौसम विभाग द्वारा आमजन को अलर्ट किया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार की विपरित परिस्थति नहीं बने।

यह भी पढ़ें : चाचा भतीजी ने की लव मैरिज, 10 साल से चल रहा था अफेयर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ