लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन शाहिदा के एक्स पति ने सुनाई निकाह से तलाक तक की पूरी कहानी

Published : Nov 12, 2025, 04:08 PM IST
lucknow woman doctor shaheen shahida terror link faridabad module

सार

दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल केस में लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन शाहिदा का नाम सामने आया है। कश्मीर पुलिस ने उसे जैश से जुड़ाव के शक में गिरफ्तार किया है। उसके पूर्व पति डॉ. हयात जफर ने निकाह और तलाक की पूरी कहानी बताई।

दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक महिला डॉक्टर का नाम सामने आया है, जो कथित रूप से पाकिस्तानी आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ से जुड़ी बताई जा रही है। इस डॉक्टर का नाम शाहीन शाहिदा है, लखनऊ की रहने वाली, मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर रही, और अब आतंकवाद के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार।

फरीदाबाद से गिरफ्तारी, कार से मिला AK-47 जैसा हथियार

हाल ही में कश्मीर पुलिस ने शाहीन शाहिदा को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि शाहीन आतंकियों से गहराई से जुड़ी हुई थी। जांच में यह भी सामने आया कि उसकी गाड़ी से AK-47 जैसी राइफल बरामद हुई है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, शाहीन फरीदाबाद मॉड्यूल के कई आतंकियों की करीबी थी और कई बार संदिग्ध ट्रांजैक्शनों व कॉल रिकॉर्ड्स में उसका नाम सामने आया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी बड़ी साजिश का खुलासा! अयोध्या और वाराणसी थे टारगेट पर

पूर्व पति बोले, “सब कुछ ठीक था, फिर भी वो चली गई”

जैसे ही शाहीन का नाम आतंकी गतिविधियों से जुड़ा, उसके पूर्व पति डॉ. हयात जफर सामने आए। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में बताया-

“हमारा निकाह हुआ था, ज़िंदगी अच्छी चल रही थी, दो बच्चे भी हुए। कोई कमी नहीं थी, मगर अचानक उसने मुझे छोड़ दिया। मुझे आज तक समझ नहीं आया कि वह क्यों गई।”

डॉ. हयात ने कहा कि शाहीन विदेश जाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने विरोध किया “मैंने कहा कि यहां सब कुछ है, समाज में लोग जानते हैं, बाहर जाकर हम अकेले हो जाएंगे… लेकिन इसके बाद वो चली गई।”

कानपुर मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुकी थी शाहीन

जांच में खुलासा हुआ कि शाहीन शाहिदा लोक सेवा आयोग से चयनित होकर कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनी थी। उसने प्रयागराज से MBBS किया था, लेकिन साल 2013 में कॉलेज से अचानक गायब हो गई। कॉलेज प्रशासन ने 2021 में उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया।शाहीन का तलाक साल 2015 में हुआ, जिसके बाद वह फरीदाबाद में बस गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह डॉ. मुजम्मिल नामक आतंकी की बेहद करीबी थी।

कश्मीर पुलिस ले गई श्रीनगर, हो सकते हैं और बड़े खुलासे

फिलहाल कश्मीर पुलिस शाहीन शाहिदा को श्रीनगर लेकर गई है, जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियों को शक है कि शाहीन देशभर में फैले आतंकी नेटवर्क की अहम कड़ी हो सकती है। अब उसकी विदेशी फंडिंग, सोशल मीडिया कनेक्शन और जैश के संपर्कों की बारीकी से जांच हो रही है।

यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ ने किया FIH जूनियर हॉकी विश्व कप ट्रॉफी का स्वागत, भारत तीसरी बार खिताब के लक्ष्य पर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP के गांव-गांव खुलेगा नया गुरुकुल! गरीब बच्चों को मिलेगा फाइव-स्टार जैसा स्कूल!
UP में ‘ऑपरेशन क्लीन’ शुरू! योगी सरकार का घुसपैठियों पर अब तक का सबसे बड़ा वार